Prayagraj : अनिल तिवारी इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष निर्वाचित, विक्रांत ने सचिव पद पर दर्ज की जीत

Prayagraj :                                    अनिल तिवारी इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष निर्वाचित, विक्रांत ने सचिव पद पर दर्ज की जीत
Anil Tiwari elected president of Allahabad High Court Bar Association, Vikrant wins the post of secretary.

Prayagraj


फोटो
:
Amar
ujala

विस्तार

हाईकोर्ट
बार
एसोसिएशन
के
चुनाव
में
अनिल
तिवारी
ने
अध्यक्ष
पद
पर
जीत
हासिल
की।
उन्होंने
अपने
निकटतम
प्रतिद्वंदी
राकेश
पांडे बबुआ
पराजित
किया।
इसी
तरह
सचिव
पद
पर
विक्रांत
पांडेय
ने
कड़ी
टक्कर
में
अपने
निकटतम
प्रतिद्वंदी
अखिलेश
शर्मा
को
शिकस्त
दी।
परिणाम
घोषित
होते
ही
अधिवक्ता
खुशी
से
झूम
उठे।
अन्य
पदों
पर
मतगणना
अभी
जारी
है। 

बुधवार
को
हुए
मतदान
में
कुल
9300
मतदाताओं
में
 से
8246
अधिवक्ताओं
ने
अपने
मताधिकार
का
प्रयोग
किया
था।
भारी
सुरक्षा
के
बीच
शुक्रवार
से
मतगणना
शुरू
हुई
थी।
पहले
दिन
से
ही
अनिल
तिवारी
ने
बढ़त
ले
ली
थी
जो
अंत
तक
कायम
रही।
वहीं
सचिव
पद
पर
पहले
अखिलेश
शर्मा
आगे
चल
रहे
थे,
लेकिन
उनकी
बढ़त
ज्यादा
देर
नहीं
टिक
सकी
और
वह
विक्रांत
पांडेय
से
पिछड़
गए।
तीसरे
नंबर
पर
राय
साहब
यादव
रहे।