
बागपत
में
एएसपी
ने
सपा
प्रत्याशी
को
फटकार
लगाई।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
बागपत
जनपद
के
बड़ौत
में ईद
पर
नमाज
पढ़कर
फूंसवाली
मस्जिद
से
बाहर
निकल
रहे
लोगों
को
बधाई
देकर
वोट
मांग
रहे
सपा-गठबंधन
प्रत्याशी
अमरपाल
शर्मा
की
एएसपी
से
नोकझोंक
हुई।
जिनको
नोकझोंक
के
दौरान
आचार
संहिता
का
हवाला
देते
हुए
एएसपी
ने
फटकार
लगाई
और
उनके
गले
से
पार्टी
का
पटका
उतरवा
दिया।
जिसके
बाद
सपा
प्रत्याशी
वहां
से
चले
गए।
नगर
में
स्थित
फूंसवाली
मस्जिद
में
बृहस्पतिवार
की
सुबह
नमाज
पढ़कर
लोग
बाहर
निकल
रहे
थे।
मस्जिद
के
बाहर
सपा-गठबंधन
उम्मीदवार
पंडित
अमरपाल
शर्मा
लोगों
को
ईद
की
बधाई
दे
रहे
थे
और
उनसे
वोट
भी
मांग
रहे
थे।
यह
भी
पढ़ें: ईद
पर
बेबस
दिखे
अफसर: सड़क
पर
बैठ
पढ़ी
नमाज,
अल्लाह
हू
अकबर
के
लगाए
नारे,
हिंदूवादी
ने
की
कार्रवाई
की
मांग