
बहराइच
जिले
की
कोतवाली
नानपारा
क्षेत्र
में
बृहस्पतिवार
की
रात
पांच
से
अधिक
गोवंशों
को
काटकर
उसके
अवशेष
बोरियों
में
भरकर
सरयू
नहर
में
फेंक
दिया
गया।
सुबह
मॉर्निंग
वॉक
पर
निकले
लोगों
ने
मथुरा
पुल
के
पास
बोरियों
को
उतराता
देखा
तो
इसकी
सूचना
पुलिस
को
दी।
विज्ञापन
Trending
Videos
ग्रामीण
तिलकराम
ने
बताया
कि
एक
बोरी
पुल
के
नीचे
अभी
पड़ी
है
और
एक
गोवंश
का
सिर
भी
पड़ा
है।
ग्रामीण
ने
आरोप
लगाया
कि
पांच
से
अधिक
बोरियां
आगे
बह
गईं।
मौके
पर
पहुंचे
बजरंग
दल
के
नगर
संयोजक
जसवीर
सिंह
ने
बताया
कि
कोतवाल
से
सख्त
कार्रवाई
की
मांग
की
गई
है।
मौके
पर
भारी
संख्या
में
ग्रामीण
मौजूद
है
और
तनाव
की
स्थिति
बनी
हुई
है।
विज्ञापन
ग्रामीणों
ने
बताया
कि
बृहस्पतिवार
को
गोवंश
काटकर
नहर
में
फेंका
गया
है।