
जांच
करती
पुलिस।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
बहराइच
के
खैरीघाट
थानाक्षेत्र
में
शनिवार
रात
भाई-बहन
के
शव
मिलने
से
सनसनी
फैल
गई।
ग्राम
पंचायत
थैलिया
के
मजरा
बदुवापुर
निवासी
श्यामा
देवी
(17)
की
शनिवार
की
रात
फावड़े
से
काट
कर
हत्या
कर
दी
गई।
उसके
बड़े
भाई
मुंशी
लाल
(20)
का
शव
घर
से
कुछ
दूरी
पर
संदिग्ध
परिस्थितियों
में
पेड़
पर
फंदे
से
लटकता
मिला।
दो-दो
मौतों
के
बाद
परिजनों
में
कोहराम
मच
गया
और
सभी
घर
से
भाग
गए।
गांव
के
चौकीदार
ने
इसकी
सूचना
पुलिस
की
दी।
सूचना
पर
थाना
प्रभारी
संजय
सिंह
फॉरेंसिक
टीम
के
साथ
मौके
पर
पहुंचे
और
शवों
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
भिजवाया।
घटना
के
बाद
से
चर्चाओं
का
बाजार
गर्म
है।
एसपी
वृंदा
शुक्ला
ने
एक
हत्या
और
एक
संदिग्ध
मौत
के
मामले
में
कार्रवाई
के
निर्देश
दिए
हैं,
वहीं
ग्रामीण
दोहरे
हत्याकांड
की
बात
कह
रहे
हैं।
भाई-बहन
में
हुआ
था
विवाद,
परिजन
घर
से
फरार
थाना
प्रभारी
संजय
सिंह
ने
बताया
कि
घटना
के
बाद
से
मृतकों
की
मां
व
भाई-भाभी
मौके
से
फरार
हैं।
फौरी
जांच
में
भाई-बहन
के
विवाद
की
बात
सामने
आई
है।
हर
पहलू
को
ध्यान
में
रख
कर
जांच
की
जा
रही
है।
उन्होंने
यह
भी
बताया
कि
कुछ
दिन
पूर्व
पड़ोसी
गांव
का
युवक
संजय
मृतका
श्यामा
देवी
को
बहला
फुसला
कर
ले
गया
था।
इसके
बाद
परिजनों
की
तहरीर
पर
संजय
पर
मुकदमा
दर्ज
उसे
जेल
भेज
दिया
गया
था।
विज्ञापन
विज्ञापन