Amethi: स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला, बोलीं – वायनाड में आतंकी संगठन के साथ मिलकर लड़ रहे चुनाव

Amethi:                                    स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला, बोलीं – वायनाड में आतंकी संगठन के साथ मिलकर लड़ रहे चुनाव
BJP MP Smriti Irani addressed current and old village pradhans in Amethi.

केंद्रीय
मंत्री

भाजपा
सांसद
स्मृति
ईरानी।


फोटो
:
amar
ujala

विस्तार

केंद्रीय
मंत्री
स्मृति
ईरानी
ने
बृहस्पतिवार
को
एक
बार
फिर
राहुल
गांधी
पर
हमला
बोला
है।
बृहस्पतिवार
को
अमेठी
के
मेदन
मवई
में
आयोजित
कार्यक्रम
के
बाद
कहा
कि
राहुल
गांधी
ने
वायनाड
से
नामांकन
के
दौरान
लिखकर
घोषित
किया
कि
वायनाड
हमारा
घर
है।
जब
वह
राहुल
गांधी
का
घर
है
तो
अमेठी
क्या
है?
कहा
कि
मैंने
लोगों
को
रंग
बदलते
देखा
है।
परिवार
बदलते
पहली
बार
राहुल
गांधी
को
देखा
है।
राहुल
गांधी
आतंकी
संगठन
के
साथ
मिलकर
वायानाड
का
चुनाव
लड़
रहे
हैं।

स्मृति
ईरानी
ने
कांग्रेस
पर
जमकर
निशाना
साधा
और
कहा
कि
कांग्रेस
लगातार
यहां
सत्ता
में
रही
लेकिन
कांग्रेस
ने
कुछ
नहीं
किया।
उन्होंने
सरकार
की
नीतियों
पर
प्रकाश
डाला। कहा
कि
आज
4
लाख
20
हजार
किसानों
को
अमेठी
लोकसभा
में
6
हजार
रुपए
सालाना
मिल
रहा
है।
पांच
सालों
में
1
लाख
14
हजार
गरीबों
के
आवास
बनवाए
जा
रहे
हैं।
अमेठी
लोकसभा
में
19
लाख
लोगों
को
राशन
मिला
है
साथ
ही
चार
लाख
से
ज्यादा
परिवारों
को
शौचालय
मिला
है। 


ये
भी
पढ़ें


लखनऊ
की
दोनों
लोकसभा
सीटों
का
हाल:
मतदान
में
पहले
शहरी
और
अब
ग्रामीण
मतदाता
हैं
आगे,
देखें

पूरा
मामला

ये
भी
पढ़ें


गरजने
वाले
नेताओं
के
गर्दिश
में
रहे
सितारे…
कई
को
मिल
चुका
है
सबक
तो
कई
कद्दावर
कर
रहे
जद्दोजहद

उन्होंने
आरोप
लगाया
कि
50
साल
तक
एक
छत्र
राज
कांग्रेस
का
अमेठी
में
था
लेकिन
कांग्रेस
ने
गरीबों
के
लिए
शौचालय
तक
नहीं
बनवाया। कांग्रेस
चाहती
थी
कि
गरीब
हमेशा
गरीब
ही
रहें
और
अमीरों
के
आगे
हमेशा
हाथ
फैलाता
रहे।
इस
दौरान
सांसद
ने
पश्चिम
बंगाल
की
ममता
बनर्जी
सरकार
पर
भी
जमकर
निशाना
साधा। 

आयोजित
कार्यक्रम
में
अमेठी
विधानसभा
के
54
ग्राम
प्रधान,
पूर्व
ग्राम
प्रधान,
क्षेत्र
पंचायत
सदस्य
और
पूर्व
ब्लाक
प्रमुख
शामिल
हुए।
कार्यक्रम
में
प्रभारी
मंत्री
गिरीश
चंद्र
यादव
मौजूद
थे।