UP: रायबरेली-अमेठी में गांधी परिवार को कोई रियायत नहीं देगी बसपा, दोनों ही जगह प्रत्याशी तय, घोषणा जल्द

UP:                                    रायबरेली-अमेठी में गांधी परिवार को कोई रियायत नहीं देगी बसपा, दोनों ही जगह प्रत्याशी तय, घोषणा जल्द
BSP will field its candidate on Amethi and raebareli both seats.

बसपा
सुप्रीमो
मायावती।


फोटो
:
amar
ujala

विस्तार

देश
की
बहुचर्चित
रायबरेली
और
अमेठी
सीट
पर
यदि
गांधी
परिवार
के
सदस्य
राहुल
गांधी
या
प्रियंका
गांधी
चुनाव
लड़ते
हैं
तो
भी
बसपा
उनके
साथ
कोई
रियायत
नहीं
करेगी।
बसपा
वहां
से
मजबूत
और
जिताऊ
प्रत्याशी
मैदान
में
उतारेगी।

रविवार
को
सुल्तानपुर
आए
बसपा
के
मुख्य
सेक्टर
प्रभारी
पूर्व
सांसद
घनश्याम
खरवार
ने
यह
जानकारी
देते
हुए
कहा
कि
दोनों
सीटों
पर
प्रत्याशी
तय
हो
गए
हैं,
जिनका
जल्द
ही
ऐलान
हो
जाएगा।


ये
भी
पढ़ें


लोकसभा
चुनाव:
सपा
ने
सात
उम्मीदवारों
की
एक
और
लिस्ट
जारी
की,
बसपा
से
निकाले
गए
सांसद
को
श्रावस्ती
सीट
से
टिकट

ये
भी
पढ़ें


सपा
ने
श्रावस्ती
से
राम
शिरोमणि
को
बनाया
प्रत्याशी,
2019
में
सपा-बसपा
गठबंधन
से
दर्ज
की
थी
जीत

रायबरेली
में
कांग्रेस
अध्यक्ष
रहीं
सोनिया
गांधी
इस
बार
चुनाव
मैदान
में
नहीं
उतर
रही
हैं।
ऐसे
में
यहां
से
कांग्रेस
महासचिव
प्रियंका
गांधी
के
चुनाव
मैदान
में
उतरने
की
चर्चाएं
हैं।
वहीं,
अमेठी
सीट
पर
इंडिया
गठबंधन
की
ओर
से
कांग्रेस
ने
अभी
किसी
नाम
का
ऐलान
नहीं
किया
है
किंतु
कांग्रेस
नेता
दावा
करते
हैं
कि
यहां
पर
राहुल
गांधी
ही
चुनाव
लड़ेंगे।

इसके
साथ
ही
यह
भी
कयास
लगाए
जा
रहे
हैं
कि
अभी
तक
दोनों
सीटों
पर
प्रत्याशी

घोषित
करने
वाली
बसपा
यहां
गांधी
परिवार
को
वॉकओवर
दे
सकती
है
किंतु
बसपा
में
अयोध्या,
देवीपाटन,
आजमगढ़
और
वाराणसी
के
मुख्य
सेक्टर
प्रभारी
पूर्व
सांसद
घनश्याम
चंद्र
खरवार
ऐसी
किसी
संभावना
से
इन्कार
करते
हैं। वे
कहते
हैं
कि
उन्होंने
कांग्रेस
और
भाजपा
दोनों
की
सरकारें
देखी
हैं। 


विज्ञापन

दोनों
ने
ही
हमारे
समाज
को
लूटा
है।
किसी
ने
गरीबों
और
किसानों
के
लिए
काम
नहीं
किया
है।
एनडीए
और
इंडिया
दोनों
गठबंधन
से
बसपा
की
विचारधारा
बिल्कुल
अलग
है।
इसलिए
पार्टी
सभी
80
सीटों
पर
मजबूत
प्रत्याशी
तय
कर
चुकी
है
जिन्हें
लड़ाया
जा
रहा
है
और
बसपा
भारी
जीत
हासिल
करने
जा
रही
है।