डॉ.
बबीता
चौहान
–
फोटो
:
संवाद
विस्तार
ताजनगरी
आगरा
में
उत्तर
प्रदेश
राज्य
महिला
आयोग
की
अध्यक्ष
बबीता
चौहान
पहुंची।
यहां
उन्होंने
कहा
कि
महिला
उत्पीड़न
किसी
कीमत
पर
बर्दाश्त
नहीं
किया
जाएगा।
राज्य
महिला
आयोग
महिला
सुरक्षा
को
लेकर
गंभीर
है।
किसी
भी
महिला
के
साथ
अन्याय
नहीं
होने
दिया
जाएगा।
विज्ञापन
Trending
Videos
आयोग
की
अध्यक्ष
बनने
के
बाद
बुधवार
को
वह
आगरा
आईं
थीं।
उन्होंने
कहा
कि
महिला
उत्पीड़न
के
मामलों
में
भाजपा
सरकार
त्वरित
कार्रवाई में
भरोसा
रखती
हैं।
यह
अहम
जिम्मेदारी
सरकार
ने
मुझे
दी
है,
मैं
उसका
पूरी
ईमानदारी
से
पालन
करूंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन