UP: कानपुर में डीपफेक एआई से पहली बार ठगी, भतीजे की आवाज में फूफा से कहा- मुझे किसी भी तरह बचा लो, जानें मामला

UP:                                    कानपुर में डीपफेक एआई से पहली बार ठगी, भतीजे की आवाज में फूफा से कहा- मुझे किसी भी तरह बचा लो, जानें मामला
Cheated for the first time by Deepfake AI in Kanpur, told uncle in nephews voice save me by any means

सांकेतिक
तस्वीर


फोटो
:
सोशल
मीडिया

विस्तार

हैलो
फूफा!
मुझे
किसी
भी
तरह
बचा
लो,
जो
भी
पैसे
लगेंगे,
वह
मैं
आपको
कुछ
देर
में
ट्रांसफर
कर
दूंगा।
शहर
के
एक
सब्जी
विक्रेता
को
साइबर
ठगों
ने
डीपफेक
एआई
(आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस)
की
मदद
से
व्हाट्सएप
कॉल
कर
भतीजे
की
ही
आवाज
में
बात
कराकर
एक
लाख
रुपये
ठग
लिए।

दरोगा
बन
उन्हें
धमकी
दी
थी
कि
आपका
भतीजा
दुष्कर्म

हत्या
के
मामले
में
पकड़ा
गया
है,
दो
लाख
दो
तो
छोड़
देंगे।
पीड़ित
ने
जब
अपने
साले
को
फोन
किया
तो
मामले
का
खुलासा
हुआ।
पुलिस
ने
केस
दर्ज
कर
साइबर
सेल
की
मदद
से
जांच
शुरू
कर
दी
है।


विज्ञापन


विज्ञापन