
बिजनौर
पहुंचे
सीएम
योगी।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ
बिजनौर
पहुंच
चुके
हैं।
सीएम
योगी
का
हेलीकॉप्टर
नहटौर
उतरा।
मुख्यमंत्री
जनसभा
को
संबोधित
कर
रहे
हैं।
सीएम
की
जनसभा
में
योगी
की
वेशभूषा
में
दो
साल
का
कार्तिक
उपाध्याय
पुत्र
सुनील
उपाध्याय
पहुंचा।
सीएम
योगी
ने
कहा
कि
प्रदेश
में राशन
की
फ्री
योजना
अगले
पांच
साल
तक
लागू
रहेगी।
उन्होंने
कहा
कि
आयुष्मान
योजना
भी
लागू
रहेगी।
सीएम
ने
कहा
कि
एक
तरफ
गरीबों
के
मकान
बन
रहे
हैं
तो
वही
अयोध्या
में
राम
का
मंदिर
बना
है।
सीएम
योगी
ने
कहा
कि
प्रदेश
में
बेटियां
और
व्यापारी
भी सुरक्षित
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
जब
कल्याणकारी
सरकार
आती
है
तो
ऐसे
ही
काम
होते
हैं।
सीएम
ने
कहा
कि
आपको
देश
और
प्रदेश
में
जो
परिवर्तन
देखने
को
मिल
रहा
है,
उसका
श्रेय
आप
लोगों
को
जाता
है।
क्योंकि
आप
लोगों
ने पीएम
मोदी
की
सरकार
बनाई
है।
कहा
कि
विपक्ष
को
अच्छाई
पसंद
नहीं,
इन्हें
अच्छाई
से
नफरत
है।
विज्ञापन
विज्ञापन