बहेड़ी में गरजे सीएम योगी: कहा- अब दंगाइयों को मालूम है… दंगा करेंगे तो उल्टा टंगवा दिए जाएंगे

बहेड़ी में गरजे सीएम योगी:                                    कहा- अब दंगाइयों को मालूम है… दंगा करेंगे तो उल्टा टंगवा दिए जाएंगे
CM Yogi Adityanath addressed the election rally in Bareilly Baheri

बहेड़ी
में
सीएम
योगी
आदित्यनाथ


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

पीलीभीत
संसदीय
क्षेत्र
से
भाजपा
प्रत्याशी
जितिन
प्रसाद
के
समर्थन
में
मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ
शनिवार
को
बहेड़ी
के
रामलीला
मैदान
में
जनसभा
को
संबोधित
करने
पहुंचे।
उन्होंने
भारत
माता
के
जयकारे
से
अपना
संबोधन
शुरू
किया।
मां
दुर्गा
और
काली
माता
के
जयकारे
लगवाए।
उन्होंने
कहा
कि आज
हम
सब
नए
भारत
के
दर्शन
कर
रहे
हैं।
नया
भारत
अपनी
सीमाओं
की
सुरक्षा
करना
जानता
है
तो
140
करोड़
लोगों
को
सुरक्षित
करना
जानता
है।
नए
भारत
में
विरासत
के
साथ
विकास
को
आगे
बढ़ाने
का
काम
हो
रहा
है।
विकास
भी
है
तो
विरासत
और
आस्था
का
सम्मान
भी
है। 


पिछली
सरकारें
कर्फ्यू
लगवाती
थीं-
योगी 

योगी
ने
कहा
कि
एक
तरफ
पिछली
सरकारें
कर्फ्यू
लगवाती
थीं।
दंगा
पॉलिसी
के
लिए
कुख्यात
थीं।
दूसरी
तरफ
यूपी
में
पिछले
सात
साल
से
कोई
दंगा
नहीं
हुआ।
दंगा
करने
वाले
जानते
हैं
कि
अब
दंगा
करेंगे
तो
उल्टा
टंगवा
दिए
जाएंगे।
उन्होंने
कहा
कि
बेटियों
और
व्यापारियों
की
सुरक्षा
में
सेंध
लगाने
वाला
यह
भी
जानता
है
कि
वह
जेल
बाद
में
जाएगा,
पहले
जहन्नुम
के
रास्ते
उसके
लिए
तैयार
हैं।
सुरक्षा
का
बेहतर
इंतजाम
है।
नो
कर्फ्यू
नो
दंगा,
यूपी
में
सब
चंगा।