Election: सीएम योगी बोले- सहारनपुर को बना दिया था मजहबी उन्माद का केंद्र, अब यहां नहीं होता पलायन

Election:                                    सीएम योगी बोले- सहारनपुर को बना दिया था मजहबी उन्माद का केंद्र, अब यहां नहीं होता पलायन
CM Yogi Adityanath has arrived in Saharanpur to address a public meeting

सीएम
योगी
आदित्यनाथ।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ
सहारनपुर
पहुंच
गए
हैं।
सीएम
योगी
का हेलिकाप्टर दोपहर
में
12.25
पर गंगोह
में
उतरा। इसके
बाद
सीएम
योगी
मंच
पर
पहुंचे।
वहीं,
सीएम
के
पहुंचते
ही पंडाल योगी
आदित्यानाथ
जिंदाबाद
के
नारों
से
गूंज
उठा।
वहीं,
लोग
योगी-योगी
के
नारे
लगाते
हुए
अपनी
कुर्सियों
से
उठकर
खड़े
हो
गए।

सीएम योगी
ने
पहले
हाथ
जोड़कर,
फिर
हाथ
हिलाकर
जनता
का
अभिवादन
किया। गंगोह
के
नवीन
मंडी
सभा
स्थल
पर
आयोजित
जनसभा
में
मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ
ने
भारत
माता
की
जय
से
अपना
संबोधन
शुरू किया।
इसके
बाद
उन्होंने
वंदे
मातरम
के
नारे
लगवाए।


विज्ञापन