Bijnor: सीएम योगी बोले- SP-BSP और कांग्रेस के राज में माफिया को मिलता था संरक्षण; 23 मिनट तक जमकर गरजे CM

Bijnor:                                    सीएम योगी बोले- SP-BSP और कांग्रेस के राज में माफिया को मिलता था संरक्षण; 23 मिनट तक जमकर गरजे CM
CM Yogi is addressing a public meeting in Bijnor

बिजनौर
में
बोलते
सीएम
योगी।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

लोकसभा
चुनाव
प्रचार
के
लिए मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ
शनिवार
को
बिजनौर
पहुंचे।
सीएम
योगी का
हेलिकॉप्टर
आलमपुर
गावड़ी
पहुंचा।
इसके
बाद
मुख्यमंत्री जनसभा
स्थल
पर
पहुंचे
और
जनसभा
को
संबोधित
किया।
सीएम
योगी
ने
अपने
23
मिनट
के
भाषण
में
विपक्ष
पर
जमकर
हमला
बोला।

मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ
ने
कहा
कि
यूपी
में
अब
ना
कर्फ्यू
है ना
दंगा
है,
अब
सब
चंगा
है।
उन्होंने
कहा
कि
भाजपा
शासनकाल
में
सभी
को
सुरक्षा
का
माहौल
दिया
गया,
जबकि
सपा,
बसपा
और कांग्रेस
के
राज
में
अपराधियों
को
सरकार
का
संरक्षण
प्राप्त
होता
था।


विज्ञापन