
यूपी
में
चुनाव
प्रचार
से
अभी
दूर
हैं
प्रियंका
और
राहुल
गांधी
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
प्रदेश
में
पहले
चरण
के
लोकसभा
चुनाव
का
मतदान
19
अप्रैल
को
है।
किंतु
अभी
तक
कांग्रेस
की
ओर
से
राहुल
गांधी,
प्रियंका
गांधी,
मल्लिकार्जुन
खरगे
समेत
दूसरे
प्रदेश
के
भी
पार्टी
के
किसी
बड़े
नेता
की
रैली
या
सभा
पश्चिमी
उत्तर
प्रदेश
में
नहीं
तय
की
जा
सकी
है।
वहीं
अभी
तक
गठबंधन
की
भी
कोई
रैली
प्रस्तावित
नहीं
की
जा
सकी
है।
जबकि
पहले
चरण
के
लिए
17
अप्रैल
को
प्रचार
थमेगा।
कांग्रेस
प्रदेश
में
इंडिया
गठबंधन
में
चुनाव
लड़
रही
है।
पहले
चरण
में
हालांकि
वह
सिर्फ
एक
सहारनपुर
सीट
पर
ही
चुनाव
लड़
रही
है।
काफी
कवायद
के
बाद
भी
पार्टी
अभी
तक
पहले
चरण
में
किसी
बड़े
नेता
की
एक
भी
रैली
या
सभा
नहीं
कर
पाई
है।
पार्टी
की
ओर
से
पिछले
दिनों
यह
कहा
गया
था
कि
जल्द
ही
बड़े
नेताओं
के
कार्यक्रम
लग
रहे
हैं।
वहीं
इंडिया
गठबंधन
में
भी
राहुल-अखिलेश
की
सभा
आयोजित
की
जाएगी।
किंतु
पहले
चरण
का
चुनाव
प्रचार
अब
आखिरी
चरण
में
पहुंच
गया
है।
अभी
तक
किसी
भी
बड़े
नेता
का
कार्यक्रम
पश्चिमी
उत्तर
प्रदेश
में
नहीं
मिल
पाया
है।
वहीं
पार्टी
के
दूसरे
प्रदेश
के
भी
कोई
बड़े
नेता
प्रचार
के
लिए
नहीं
आ
सके
हैं।
हालांकि
पार्टी
के
मीडिया
विभाग
के
चेयरमैन
डॉ.
सीपी
राय
ने
कहा
कि
१६
अप्रैल
को
प्रियंका
गांधी
की
सहारनपुर
में
रोड
शो
की
तैयारी
है।
उम्मीद
है
कि
जल्द
ही
केंद्रीय
नेतृत्व
इनका
व
अन्य
नेताओं
का
कार्यक्रम
फाइनल
करेगा।
दूसरे
चरण
में
कई
नेताओं
की
सभा,
रैली
व
गठबंधन
के
नेताओं
के
साथ
सभाएं
होंगी।
प्रदेश
प्रभारी
व
प्रदेश
के
नेताओं
ने
डाला
डेरा
राष्ट्रीय
नेताओं
का
भले
ही
पश्चिमी
उत्तर
प्रदेश
में
कार्यक्रम
न
मिल
पाया
हो।
लेकिन
प्रदेश
के
नेताओं
ने
पश्चिमी
उत्तर
प्रदेश
में
डेरा
डाल
दिया
है।
एक
तरफ
जहां
प्रदेश
प्रभारी
अविनाश
पांडेय
लोकसभावार
बैठक
व
समीक्षा
कर
रहे
हैं।
साथ
ही
जनसंपर्क
सभाएं
भी
कर
रहे
हैं।
वहीं
प्रदेश
अध्यक्ष
अजय
राय
व
प्रमोद
तिवारी
जनसंपर्क
व
सभा
कर
रहे
हैं।
जबकि
बृजलाल
खाबरी,
नसीमुद्दीन
सिद्दीकी
आदि
के
जनसंपर्क
व
सभा
का
कार्यक्रम
तय
कर
दिया
गया
है।
महिला,
युवा,
किसान
पर
जारी
किया
वीडियो
पार्टी
ने
जमीनी
स्तर
पर
प्रचार-प्रसार
के
साथ-साथ
सोशल
मीडिया
पर
भी
प्रचार
तेज
कर
दिया
गया
है।
शनिवार
को
पार्टी
की
ओर
से
अलग-अलग
नेताओं
के
महिला,
युवा,
किसान
के
मुद्दे
पर
वीडियो
तैयार
कर
जारी
किया
गया
है।
पार्टी
नेताओं
का
कहना
है
कि
हर
दिन
प्रमुख
मुद्दे
पर
पांच
से
दस
वीडियो
बनाकर
जारी
किए
जाएंगे।
इसे
विभिन्न
माध्यमों
के
साथ-साथ
बूथ
स्तर
तक
पहुंचाया
जाएगा।