Mathura: वृंदावन में फिर टला क्रूज ट्रायल, नाविकों ने विरोध में किया प्रदर्शन; आज मिलेंगे सांसद हेमा मालिनी से

Mathura:                                    वृंदावन में फिर टला क्रूज ट्रायल, नाविकों ने विरोध में किया प्रदर्शन; आज मिलेंगे सांसद हेमा मालिनी से
Cruise trial postponed in Vrindavan sailors protest and raise slogans

वृंदावन
स्थित
केशीघाट
पर
यमुना
किनारे
ट्रेलर
में
रखा
गरुण
क्रूज।


फोटो
:
संवाद

विस्तार

तीर्थनगरी
मथुरा
के
वृंदावन
में
केशीघाट
से
क्रूज
का
ट्रायल
रविवार
को
विरोध
के
कारण
टल
गया।
केशीघाट
पर
मथुरा
क्रूज
लाइंस
के
अधिकारी
जैसे
ही
क्रूज
पर
यात्रियों
को
चढ़ाने
के
लिए
प्लेटफार्म
तैयार
करने
लगे,
तभी
स्थानीय
नाविकों
ने
रोष
व्यक्त
किया।
क्रूज
के
विरोध
में
प्रदर्शन
किया।
नारेबाजी
की।
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
नाविकों
को
शांत
किया।
सोमवार
को
नाविक
हेमामालिनी
के
निवास
पर
एवं
ब्रज
तीर्थ
विकास
परिषद
कार्यालय
पहुंचकर
अधिकारियों
से
अपनी
बात
रखेंगे।

रविवार
दोपहर
को
यमुना
में
क्रूज
चलाने
के
लिए
मथुरा
क्रूज
लाइंस
के
अधिकारी
जीतेंद्र
एवं
कैप्टन
निहार
प्रधान
एवं
कर्मचारियों
की
टीम
केशीघाट
के
पास
कच्चे
घाट
पर
क्रूज
में
यात्रियों
के
चढ़ने
के
लिए
प्लेटफार्म
तैयार
करने
लगे,
तभी
वहां
स्थानीय
नाविक
एकत्र
हो
गए
और
उसका
विरोध
करने
लगे। 

अधिकारियों
ने
मांट
पुलिस
को
मौके
पर
बुला
लिया।
एसआई
राकेश
कुमार
ने
नाविकों
को
शांत
किया।
नाविकों
ने
एक
स्वर
में
कहा
कि
सभी
नाविक
सोमवार
को
उत्तर
प्रदेश
ब्रज
तीर्थ
विकास
परिषद
कार्यालय
एवं
हेमामालिनी
के
आवास
पर
जाकर
अपनी
मांग
रखेंगे।

नाविक
बलवीर
निषाद
ने
कहा
कि
प्रशासन
ने
पहले
कृषिभूमि
छीन
ली
और
अब
उनका
सैकड़ों
वर्षों
से
पुस्तैनी
काम
को
भी
छीना
जा
रहा
है।
विरोध
करने
वालों
में
बलबीर
निषाद,
सतवीर
निषाद,
दिनेश,
गुलाल
निषाद,
देवो,
चंद्रभान,
नरेश,
सुरेश,
श्रीनिषाद,
शिशुपाल,
हरिचंद्र,
जितेंद्र
आदि
मौजूद
रहे।