
सत्ता
का
संग्राम
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
लोकसभा
चुनाव
2024
का
बिगुल
बज
चुका
है।
बात
सत्ता
की
है
तो
अमर
उजाला
का
चुनावी
रथ
‘सत्ता
का
संग्राम’
शुक्रवार
सुबह
मैनपुरी
जा
पहुंचा।
मुलायम
सिंह
यादव
के
गढ़
में
जनता
के
मन
में
क्या
है।
इस
पर
बात
हुई
तो
मतदाताओं
ने
खुलकर
अपने
मन
की
बात
कही।
शहर
के
रोडवेज
बस
स्टैंड
पर
कार्यक्रम
आयोजित
हुआ।
बातचीत
में
लोगों
ने
अपनी
मिली
जुली
राय
रखी।
सपा
समर्थकों
ने
जहां
विकास
के
सहारे
सपा
की
जीत
की
बात
कही,
तो
वहीं
भाजपा
समर्थकों
ने
अराजकता
और
गुंडई
का
आरोप
लगाते
हुए
भाजपा
की
जीत
का
दावा
किया।
सपा
ने
अपने
विकास
कार्य
गिनाए
और
भाजपा
को
रोजगार
महंगाई
जैसे
मुद्दों
पर
घेरा।
विज्ञापन