UP: डीएम के इस आदेश से छूटे कॉन्वेंट और निजी स्कूल संचालकों के पसीने, इस सत्र में बढ़ाई गई फीस करनी होगी वापस

UP:                                    डीएम के इस आदेश से छूटे कॉन्वेंट और निजी स्कूल संचालकों के पसीने, इस सत्र में बढ़ाई गई फीस करनी होगी वापस
DM orders on increasing fees in convent and private schools increased fees will be refunded

आगरा
डीएम
भानु
चंद्र
गोस्वामी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

कॉन्वेंट
और
निजी
स्कूलों
में
फीस
बढ़ोतरी
और
निजी
प्रकाशकों
की
महंगी
किताबें
देख
अभिभावक
परेशान
हैं।
इनको
राहत
देने
के
लिए
राज्यसभा
सांसद
नवीन
जैन
ने
डीएम
से
कार्रवाई
के
लिए
कहा।
उन्होंने
पत्र
भेजकर
अभिभावकों
का
दर्द
बयां
किया।
तो
वहीं
जिलाधिकारी
ने
भी
बीएसए,
डीआईओएस

स्कूल
संचालकों
को
इस
संबंध
में
स्पष्ट
निर्देश
दिए
हैं। 

राज्यसभा
सांसद
नवीन
जैन
ने
डीएम
भानु
चंद्र
गोस्वामी
से
कहा
है
कि
निजी
स्कूलों
में
किताब-कॉपियों
की
बिक्री
और
फीस
को
लेकर
मनमानी
चल
रही
है।
इसके
खिलाफ
स्कूलों
के
गेट
पर
धरना-प्रदर्शन
किया
जा
रहा
है।
अभिभावक
उन्हें
लगातार
फोन
करके
शिकायत
कर
रहे
हैं।
उन्हें
बताया
गया
है
कि
सालाना
फीस
बढ़ाए
गए
हैं।
निजी
प्रकाशकों
की
महंगी
किताबों
को
एक
ही
पुस्तक
विक्रेता
से
खरीदने
के
लिए
बाध्य
किया
जा
रहा
है।

 


विज्ञापन


विज्ञापन