BJP पर सियासी वार: अखिलेश बोले- देश की आजादी में मुसलमानों ने कंधा मिलाकर दिया साथ, जमकर किए तीखे हमले

BJP पर सियासी वार:                                    अखिलेश बोले- देश की आजादी में मुसलमानों ने कंधा मिलाकर दिया साथ, जमकर किए तीखे हमले
Election 2024: Akhilesh Yadav will address public meeting in Bijnor

बिजनौर
में
बोलते
अखिलेश
यादव।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

सपा
मुखिया

पूर्व
मुख्यमंत्री अखिलेश
यादव
शनिवार
को
बिजनौर
पहुंचे।
यहां नहटौर
में
आयोजित
जनसभा
में
पूर्व
मुख्यमंत्री
अखिलेश
यादव
ने
कहा
कि
पहले
चरण
का
चुनाव
और
पश्चिम
की
यह
हवा
भाजपा
को
जीतने
नहीं
देगी।
पिछली
बार
भाजपा
को
चुनाव
हराने
के
लिए
सपा
ने
गठबंधन
करने
का
काम
किया।
कहा
कि
विधानसभा
चुनाव
में
बिजनौर
में
भी
हम
कई
और
सीट
जीत
लेते
लेकिन,
भाजपा
ने
हमारी
सीटों
को
हरा
दिया।
सरकार
के
लोगों
ने
हमें
हराने
का
काम
किया।

अखिलेश
यादव
ने
कहा
कि
दीवारों
पर
लगी
महापुरुषों
की
तस्वीरें
का
अपना
एक
इतिहास
है,
जिन्होंने
लंबा
संघर्ष
किया
है। कहा
कि
आजादी
के
बाद
भी
सरकार पिछड़ा
वर्ग
को सम्मान
नहीं
दे
पाई।
उन्होंने
कहा
कि भाजपा
की
सरकार
अधिकार
छीनने
वाली
सरकार
है,
यह
सरकार
संविधान
बदल
देगी।
इस
देश
की
आजादी
में
हिंदुओं
के
साथ-साथ
मुसलमानों
ने
भी
कंधा
मिलाकर
साथ
दिया
था


विज्ञापन


विज्ञापन