Deoria Acid Attack Case: आरोपियों से हुई पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से चली गोलियां; हमलावर गंभीर रूप से घायल

Deoria Acid Attack Case:                                    आरोपियों से हुई पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से चली गोलियां; हमलावर गंभीर रूप से घायल
Encounter with accused in Deoria acid attack case

घटना
स्थल
पर
पुलिस
कर्मी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

देवरिया
एसिड
अटैक
मामले
में
आरोपियों
से
मुठभेड़
हुई
हुई।
दोनों
को
गोली
लगने
की
सूचना
है।
मुठभेड़
में
आरोपियों
के
घायल
होने
की
भी
सूचना
मिली
है। साइकिल
से
गौरी
बाजार
जा
रही
दो
युवतियों
पर
बाइक
सवार
दो
युवकों
ने
ज्वलनशील
पदार्थ
फेंक
दिया।
हालत
गंभीर
बताई
जा
रही
है।



दो
युवतियों
पर
ज्वलनशील
पदार्थ फेंका


जिले
के
गौरीबाजार
में
बाइक
सवार
दो
युवकों
ने
बृहस्पतिवार
को
सरेराह
दो
युवतियों
पर
ज्वलनशील
पदार्थ
फेंक
दिया।
घायल
दोनों
युवतियों
को
कस्बे
के
एक
निजी
अस्पताल
में
ले
जाया
गया,
जहां
से
गोरखपुर
मेडिकल
कॉलेज
रेफर
कर
दिया
गया।
आरोपियों
की
गिरफ्तारी
के
लिए
पुलिस
अधीक्षक
ने
तीन
टीमें
गठित
की
है।
मामले
में
दो
अज्ञात
पर
केस
दर्ज
किया
गया
है।


गौरीबाजार
क्षेत्र
के
एक
गांव
की
रहने
वाली
हमउम्र
दो
युवतियां
कस्बे
में
जाने
के
लिए
साथ
ही
घर
से
निकलीं।
अभी
वह
गौरीबाजार-
हाटा
रोड
पर
स्थित
देवगांव
मोड़
के
पास
पहुंची
थीं
कि
एक
बाइक
पर
सवार
दो
युवक
उनके
आगे

गए।
अभी
वो
कुछ
समझ
पातीं
युवकों
ने
उन
पर
ज्वलनशील
पदार्थ
फेंक
दिया।
इससे
एक
युवती
के
चेहरे
का
दाहिना
हिस्सा

गर्दन
झुलस
गया।
जबकि
दूसरी
के
हाथ
पर
ज्वलनशील
पदार्थ
के
छींटे।


घटना
की
जानकारी
होने
पर
एसपी
संकल्प
शर्मा

रुद्रपुर
के
क्षेत्राधिकारी
अंशुमान
श्रीवास्तव
फोर्स
के
साथ
भी
मौके
पर
पहुंच
गए।
एसपी
ने
दोनों
युवकों
की
गिरफ्तारी
के
लिए
टीमें
गठित
कर
दी।
टीम
जगह-जगह
छापेमारी
कर
रही
हैं।
एसपी
ने
दोनों
आरोपियों
को
शीघ्र
गिरफ्तार
करने
का
दावा
किया
है।