UP: परिजनों ने अब्बास अंसारी की जेल में हत्या की जताई आशंका, BHT रिपोर्ट बताएगी मुख्तार को क्या दिया इलाज

UP:                                    परिजनों ने अब्बास अंसारी की जेल में हत्या की जताई आशंका, BHT रिपोर्ट बताएगी मुख्तार को क्या दिया इलाज
Family expressed fear of murder of Abbas Ansari in jail, BHT report will tell what treatment was given to Mukh

abbas
ansari
and
mukhtar
ansari


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

बांदा
जेल
में
बंद
रहे
माफिया
मुख्तार
अंसारी
की
मौत
के
बाद
अब
उसके
परिजनों
को
जेल
में
बंद
बेटे
विधायक
अब्बास
अंसारी
की
जेल
में
हत्या
कराने
की
आशंका
जताई
है।
उसे
कासगंज
जेल
से
दूसरी
जेल
में
शिफ्ट
करने
के
लिए
अदालत
में
याचिका
डालने
की
तैयारी
कर
रहे
हैं।
इससे
पहले
परिजनों
ने
कई
बार
मुख्तार
को
जहर
खिलाकर
मरवाने
की
आशंका
जताई
थी।
इसकी
न्यायाधीश
से
जांच
कराने
की
मांग
भी
की
है।

अधिवक्ता
सौभाग्य
मिश्रा
के
जरिए
मुख्तार
के
बेटे
उमर
अंसारी
ने
अदालत
में
याचिका
दायर
कर
18
मार्च
से
लेकर
28
मार्च
तक
जेल
में
मुख्तार
की
दवा,
भोजन,
इलाज
आदि
की
रिपोर्ट
जेल
से
मांगी
है।
उन्होंने
यह
भी
बताया
कि
उमर
अंसारी
के
अनुसार
जेल
में
बंद
भाई
अब्बास
अंसारी
को
भी
पिता
की
तरह
प्रताड़ित
किया
जाता
है।
उसकी
भी
हत्या
कराने
की
साजिश
हो
रही
है।
ऐसे
में
सुरक्षा
के
लिहाज
से
उसकी
जेल
बदल
दी
जाए।


विज्ञापन


विज्ञापन