UP: स्टेट्स लगाने पर भिड़े दो पक्ष, लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े लोग, एक-दूसरे को खूब मारा, महिला समेत कई लोग घायल

UP:                                    स्टेट्स लगाने पर भिड़े दो पक्ष, लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े लोग, एक-दूसरे को खूब मारा, महिला समेत कई लोग घायल
Fight between two sides in a village of Bijnor district and seven people injured

बिजनौर
में
भिड़े
दो
पक्षों
के
लोग।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

बिजनौर
जनपद
के
एक
गांव
में मोबाइल
पर
गाली-गलौज
का
स्टेटस
लगाने
को
लेकर
दो
पक्षों
में
संघर्ष
हो
गया।
इस
दौरान
पक्षों
की
ओर
से जमकर
लाठी-डंडे
चले।
संघर्ष
में
एक
पक्ष
की
तरफ
से
दो
महिलाओं
सहित
छह
लोग
घायल
हो
गए,
जबकि
दूसरी
तरफ
से
एक
व्यक्ति
घायल
हो
गया।

वहीं, मौके
पर
पहुंची
डायल-112
की
मदद
से
घायलों
को
जिला
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया।
जिसमें
एक
की
हालत
को
नाजुक
देखते
हुए
हायर
सेंटर
के
लिए
रेफर
कर
दिया
गया
है।


विज्ञापन