UP News: पांच लोगों ने लूटी नाबालिग की आबरू, पहले अपहरण फिर सामूहिक दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह

UP News:                                    पांच लोगों ने लूटी नाबालिग की आबरू, पहले अपहरण फिर सामूहिक दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह
Five people misdeed a minor in Bahraich converted her and married

सांकेतिक
तस्वीर


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

दो
माह
पहले
दबंगों
ने
ननिहाल
में
रह
रही
किशोरी
का
अपहरण
कर
सामूहिक
दुष्कर्म
किया।
इसके
बाद
धर्म
परिवर्तन
कराते
हुए
निकाह
करने
के
बाद
बेहोशी
की
हालत
में
घर
पर
छोड़
गए।
लोक
लाज
के
भय
से
परिजन
चुप्पी
साधे
रहे।
इसके
बाद
आरोपी
लगातार
किशोरी
को
विदा

करने
पर
परिजनों
को
किशोरी
सहित
जान
से
मारने
की
धमकी
दे
रहे
हैं।
पीड़िता
की
शिकायत
पर
गुरुवार
को
पुलिस
के
उच्च
अधिकारी
मौके
पर
पहुंचे।
जांच
पड़ताल
के
बाद
पांच
लोगों
के
खिलाफ
संबंधित
धाराओं
में
रिपोर्ट
दर्ज
कर
गिरफ्तारी
के
लिए
कई
टीमें
गठित
कर
दी
है।


विज्ञापन