शामली में बड़ा हादसा: टैंकर पलटने से चार लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल, परिवारों में मचा कोहराम

शामली में बड़ा हादसा:                                    टैंकर पलटने से चार लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल, परिवारों में मचा कोहराम
शामली में बड़ा हादसा:                                    टैंकर पलटने से चार लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल, परिवारों में मचा कोहराम

शामली
में
दर्दनाक
हादसा।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

उत्तर
प्रदेश
के शामली
जनपद
में
बुधवार
को
एक
बड़ा
हादसा
हो
गया। हादसे
में
चार
लोगों
की
मौत
हो
गई,
जबकि
पांच
लोग
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए
हैं। उधर,
घटना
की
जानकारी
मिलने
के
बाद मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
जांच
शुरू
कर
दी
है।

बताया
गया
कि
टैंकर पलटने
से
हुए
हादसे
में
चारों
लोगों
की
मौत
हो
हुई
है।
वहीं,
घायलों
को
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
है,
जहां
पर
उनका
उपचार
चल
रहा
है। 


विज्ञापन