Agra: पूर्व मंत्री के नाती ने युवती और उसके पिता पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, आठ महीने से परेशान करने का आरोप

Agra:                                    पूर्व मंत्री के नाती ने युवती और उसके पिता पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, आठ महीने से परेशान करने का आरोप
Grandson of former minister Chaudhary Udaybhan tried to run a car over the girl and her father

Agra
News


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

शाहगंज
में
सोमवार
रात
को
पूर्व
मंत्री
चौधरी
उदयभान
के
नाती
दिव्यांश
ने
युवती
और
उसके
पिता
पर
कार
चढ़ाने
का
प्रयास
किया।
पिता-पुत्री
का
आरोप
है
कि
पूर्व
मंत्री
का
नाती
करीब
आठ
महीने
से
उन्हें
परेशान
कर
रहा
है।
मामले
में
शाहगंज
थाने
पर
मुकदमा
दर्ज
कराया
था।
पुलिस
ने
पूर्व
मंत्री
के
दबाव
में
कोई
कार्रवाई
नहीं
की।

पिता
ने
बताया
कि
सोमवार
रात
को
वह
लखनऊ
से
आई
बेटी
को
रेलवे
स्टेशन
से
कार
से
लेकर
आए
थे।
घर
के
गेट
पर
गाड़ी
खड़ी
करके
बेटी
बाहर
निकली
तो
वहां
पहुंचे
पूर्व
मंत्री
के
नाती
ने
उस
पर
कार
चढ़ाने
का
प्रयास
किया।
उनके
ऊपर
भी
कार
चढ़ाकर
मारने
का
प्रयास
किया। 

बताया
जा
रहा
है
कि
पिता-पुत्री
ने
शाहगंज
में
साकेत
कॉलोनी
रोड
पर
जाम
लगा
दिया
घटना
की
जानकारी
पर
पुलिस
पहुंच
गई।
मामले
में
कार्रवाई
की
जा
रही
है।