

किशोरियों
की
मौत
का
मामला
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
हरदोई
जिले
में सुरसा
थाना
क्षेत्र
अंतर्गत
मढि़या
मजरा
सौतेरा
में
दो
सहेलियों
के
शव
गांव
के
बाहर
स्थित
एक
बाग
में
नीम
के
पेड़
पर
अलग-अलग
फंदे
से
लटके
मिले।
पुलिस
के
मौके
पर
पहुंचने
से
पहले
ही
परिजन
दोनों
शवों
को
फंदे
से
उतारकर
अपने
घर
ले
गए।
पुलिस
ने
दोनों
शवों
पोस्टमार्टम
के
लिए
भेज
दिए।
घटना
की
वजह
को
लेकर
परिजन
चुप्पी
साधे
हैं।
मढि़या
मजरा
सौतेरा
निवासी
संतोष
खेती
करते
हैं।
उनकी
पुत्री
राधा
(16)
ने
इस
वर्ष
हाईस्कूल
की
बोर्ड
परीक्षा
दी
थी।
संतोष
के
मकान
के
सामने
ही
राजू
उर्फ
राजवीर
का
मकान
है।
राजवीर
राजमिस्त्री
हैं।
बुधवार
की
दोपहर
उनकी
पुत्री
ममता
(16)
राधा
के
साथ
दोपहर
में
लगभग
ढाई
बजे
शौच
जाने
की
बात
कहकर
घर
से
निकली
थी।
शाम
तक
दोनों
वापस
घर
नहीं
पहुंचीं
लेकिन
इसी
बीच
खेत
जा
रही
कुछ
महिलाओं
ने
राधा
और
ममता
का
शव
गांव
के
बाहर
एक
नीम
के
पेड़
पर
अलग-अलग
दुपट्टों
से
फंदे
पर
लटका
देखा।