सांकेतिक
तस्वीर
–
फोटो
:
freepik.com
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
कानपुर
में
स्वाइन
फ्लू
ने
दस्तक
दे
दी
है।
लालबंगला
के
रहने
वाले
स्वाइन
फ्लू
रोगी
राधेश्याम
(80)
की
हैलट
में
बुधवार
दोपहर
मौत
हो
गई।
उन्हें
गंभीर
हालत
में
मंगलवार
को
भर्ती
किया
गया
था।
डॉक्टरों
ने
बताया
कि
जब
उन्हें
भर्ती
किया
गया
था,
तब
वे
शॉक
की
स्थिति
में
थे।
वे
सांस
तंत्र
के
रोग
सीओपीडी
के
भी
पुराने
रोगी
थे।
इसके
अलावा
प्राइवेट
अस्पताल
में
दो
और
रोगियों
में
स्वाइन
फ्लू
की
पुष्टि
हुई
है।
इनमें
से
एक
महिला
रोगी
को
बुधवार
को
हैलट
इमरजेंसी
में
भर्ती
किया
गया।
रोगी
का
सैंपल
जांच
के
लिए
लखनऊ
भेजा
जाएगा।
विज्ञापन
Trending
Videos
जीएसवीएम
मेडिकल
कॉलेज
के
संचारी
रोग
नोडल
अधिकारी
डॉ.
बीपी
प्रियदर्शी
ने
बताया
कि
राधेश्याम
को
सीनियर
फिजीशियन
डॉ.
एमपी
सिंह
के
अंडर
में
भर्ती
किया
गया
था।
वह
सिविल
लाइंस
स्थित
एक
हॉस्पिटल
से
रेफर
होकर
आए
थे।
उन्हें
मेटरनिटी
विंग
के
आइसोलेशन
कक्ष
में
रखा
गया
था।
इसके
अलावा
बुधवार
को
बादशाही
नाका
की
रहने
वाली
रोगी
नौलखी
(50)
को
हैलट
इमरजेंसी
में
भर्ती
किया
गया।
विज्ञापन
विज्ञापन