
चुनाव
चिन्ह
की
सूची
से
बुलडोजर
बाहर
(सांकेतिक
तस्वीर)
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
चुनाव
आयोग
ने
इस
बार
निर्दलीय
प्रत्याशियों
को
दिए
जाने
वाले
चुनाव
चिह्न की
सूची
में
से
बुलडोजर
को
हटा
दिया
है।
इसके
पीछे
जिम्मेदारों
ने
कोई
खास
वजह
तो
नहीं
बताई
पर
माना
जा
रहा
है
कि
बीते
कुछ
वर्षों
में
बुलडोजर
एक
विशेष
दल
की
पहचान
बन
चुका
है।
लिहाजा,
इसे
हटाना
पड़ा।
रोड
रोलर
समेत
शृंगार
के
कई
सामान,
बच्चों
के
खिलौने,
इलेक्ट्रॉनिक्स
आइटम
सहित
कई
नई
चीजें
बतौर
चुनाव
चिह्न
शामिल
की
गई
हैं।
चुनाव
आयोग
की
ओर
से
इसकी
सूची
वेबसाइट
पर
अपलोड
कर
दी
गई
है।
इसमें
190
चुनाव
चिह्न
हैं।
इसमें
जूता,
चप्पल
और
जुराब
भी
शामिल
हैं।
चूड़ियां,
मोती
का
हार,
कान
की
बाली,
अंगूठी
को
भी
जोड़ा
गया
है।
दैनिक
उपयोग
से
बाहर
हो
चुके
कई
सामान
भी
इस
सूची
में
शामिल
हैं।
बरेली
के
उप
जिला
निर्वाचन
अधिकारी
संतोष
बहादुर
सिंह
के
मुताबिक
निर्दलीय
प्रत्याशियों
को
इसी
सूची
में
से
कोई
चुनाव
चिह्न
मिलेगा।
सूची
में
खाने-पीने
के
सामान
भी
सेब,
फलों
की
टोकरी,
बिस्कुट,
डबल
रोटी,
केक,
शिमला
मिर्च,
फूलगोभी,
नारियल
फार्म,
अदरक,
अंगूर,
हरी
मिर्च,
आइसक्रीम,
कटहल,
भिंडी,
नूडल्स,
मूंगफली,
मटर
सूची
में
हैं।
अखरोट,
तरबूज
भी
चुनाव
चिह्न
की
सूची
में
शामिल
हैं।
बेबी
वॉकर,
कैरम
बोर्ड,
शतरंज
बोर्ड,
कलर
ट्रे
ब्रश,
हाथ
गाड़ी,
स्कूल
का
बस्ता,
टॉफियां,
लूडो,
लंच
बॉक्स,
पेन
स्टैंड,
पेंसिल
बॉक्स,
शार्पनर
भी
चुनाव
चिह्न
के
रूप
में
प्रयोग
किए
जाएंगे।
हारमोनियम,
सितार,
बांसुरी,
वायलिन
भी
इस
सूची
में
मौजूद
हैं।
विज्ञापन