

मीडिया
से
बातचीत
करते
सांसद
सुब्रत
पाठक
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
सपा
मुखिया
अखिलेश
यादव
की
ओर
से
कार्यकर्ता
सम्मेलन
के
दौरान
की
गई
टिप्पणी
पर
सांसद
सुब्रत
पाठक
ने
गंभीर
आरोप
लगाया
है।
उन्होंने
कहा
कि
मंच
पर
अखिलेश
यादव
की
मौजूदगी
में
मुझे
मारने
की
धमकी
दी
गई।
जाति
विशेष
के
खिलाफ
अभद्र
टिप्पणी
की
गई।
ऐसे
में
निर्वाचन
आयोग
इसका
संज्ञान
लेकर
कार्रवाई
करे।
उन्होंने
कहा
कि
वह
पहले
भी
कह
चुके
हैं
अखिलेश
यादव
उनकी
हत्या
कराना
चाहते
हैं।
ऐसे
में
मुझे
कुछ
भी
होता
है
तो
उसकी
जिम्मेदारी
अखिलेश
यादव
की
ही
होगी।
कार्यालय
में
बुधवार
को
मीडिया
से
रूबरू
सांसद
ने
कहा
कि
डिंपल
यादव
के
खिलाफ
चुनाव
लड़ने
पर
अखिलेश
यादव
उनसे
खुन्नस
रखते
हैं।
वर्ष
2014
में
जब
वह
भाजपा
के
टिकट
पर
मैदान
में
उतरे
थे
तो
सपा
के
लोग
धमका
दे
रहे
थे।
प्रलोभन
दिया
गया
था
फिर
भी
वह
मैदान
से
नहीं
हटे।
तब
झूठे
मामलों
में
मुझ
पर
गंभीर
मुकदमे
दर्ज
किए
गए।
विज्ञापन