
जुलूस
और
शोभायात्रा
को
रोकने
पर
लोगों
का
धरना
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
कानपुर
के
मसवानपुर
में
बाबा
साहब
भीमराव
आंबेडकर
जयंती
के
मौके
पर
निकल
रहे
जुलूस
और
शोभायात्रा
को
अनुमति
से
अधिक
गाड़ियां
और
साउंड
सिस्टम
होने
के
कारण
रोक
दिया
गया।
इस
पर
भड़के
जुलूस
में
शामिल
लोगों
ने
हंगामा
शुरू
कर
दिया
और
मौके
पर
बैठकर
धरना
देने
लगे।
सूचना
पर
एसीपी
कल्याणपुर
अभिषेक
पांडे
व
डीसीपी
पश्चिम
विजय
ढुल
पहुंचे
और
हंगामा
कर
रहे
लोगों
को
समझाया।
अंत
में
निर्धारित
तीन
गाड़ियां
और
प्रत्येक
गाड़ी
पर
दो
साउंड
सिस्टम
की
बात
पर
लोग
मान
गए।
इसके
बाद
में
समाजवादी
पार्टी
के
नेता
सम्राट
विकास
भी
मौके
पर
पहुंचे।
बता
दें
कि
कल्याणपुर
थाना
क्षेत्र
के
मसवानपुर
में
भारतीय
बौद्ध
महासभा
द्वारा
कई
वर्षों
से
आंबेडकर
जयंती
के
मौके
पर
जुलूस
निकाला
जाता
है।
रविवार
को
आंबेडकर
जयंती
के
मौके
पर
सुबह
दस
बजे
जैसे
ही
जुलूस
में
शामिल
लगभग
15
से
20
गाड़ियां
और
लोग
आगे
बढ़े।
विज्ञापन