Pravin Togadia: हाथरस पहुंचे तोगड़िया, बोले-भारत सरकार को सेना भेजकर मोहम्मद यूनुस को उठवाना चाहिए

Pravin Togadia:                                    हाथरस पहुंचे तोगड़िया, बोले-भारत सरकार को सेना भेजकर मोहम्मद यूनुस को उठवाना चाहिए

बांग्लादेश
में
हिंदुओं
पर
लगातार
अत्याचार
हो
रहे
हैं।
इसे
रोकने
के
लिए
रोकने
के
लिए
भारत
सरकार
को
1971
की
तरह
हस्तक्षेप
करना
चाहिए।
बांग्लादेश
में
हिंदुओं
को
लगातार
निशाना
बनाया
जा
रहा
है।
हमारा
सुझाव
है
कि
जिस
तरह
अमेरिका
ने
वेनेजुएला
के
राष्ट्रपति
को
हटवाया
था,
उसी
तरह
भारत
सरकार
को
भी
सेना
भेजकर
हिंदुओं
पर
अत्याचार
करने
वाले
मोहम्मद
यूनुस
को
उठवा
लेना
चाहिए।

यह
बातें
अंतरराष्ट्रीय
हिन्दू
परिषद
के
संस्थापक
अध्यक्ष
डॉ.
प्रवीण
तोगड़िया
ने
8
जनवरी
को
श्याम
कुंज
स्थित
श्रीनाथजी
सेवा
सदन
में
कार्यक्रम
के
दौरान
कहीं।
उन्होंने
कहा
कि
जनसंख्या
नियंत्रण
कानून
बनाने
पर
भी
जोर
दिया।
 देश
में
हिंदुओं
की
सुरक्षा
के
लिए
जनसंख्या
नियंत्रण
कानून
आवश्यक
है।
 यदि
किसी
परिवार
में
तीन
से
अधिक
बच्चे
हों,
तो
उन्हें
सरकारी
स्कूल
में
प्रवेश,
सरकारी
अस्पताल
की
सुविधा,
नौकरी
या
राशन
जैसी
किसी
भी
सरकारी
योजना
का
लाभ
नहीं
मिलना
चाहिए।
उन्होंने
ऐसे
लोगों
का
वोट
देने
का
अधिकार
समाप्त
होना
चाहिए।


विज्ञापन


विज्ञापन

उन्होंने
कहा
कि
हर
मंगलवार
और
शनिवार
को
सामूहिक
हनुमान
चालीसा
का
पाठ
करा
रहे
हैं।
उन्होंने
जम्मू
स्थित
वैष्णो
देवी
मेडिकल
कॉलेज
का
जिक्र
करते
हुए
कहा
कि
एमबीबीएस
की
50
सीटों
में
से
44
सीटें
कश्मीरी
मुस्लिम
छात्रों
को
दिए
जाने
के
खिलाफ
आंदोलन
किया
था।
इसके
बाद
मेडिकल
कॉलेज
बंद
कर
दिया
गया।
उन्होंने
कहा
कि
हिंदुओं
के
पैसे
से
बने
कॉलेज
में
मुसलमानों
के
बच्चों
को
शिक्षित
नहीं
होने
दिया
जाएगा।