

अतुल
प्रधान
और
सुनीता
वर्मा।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
समाजवादी
पार्टी
मेरठ
लोकसभा
सीट
पर
फिर
से
प्रत्याशी
को
बदल
सकती
है।
पहले
अधिवक्ता
भानु
प्रताप
सिंह
का
टिकट
काटकर
अतुल
प्रधान
को
उम्मीदवार
बनाया
गया
तो
अब
अतुल
का
टिकट
कटने
की
चर्चा
भी
तेज
है।
चर्चा
चल
रही
है
कि
पार्टी
अब
योगेश
वर्मा
की
पत्नी
सुनीता
वर्मा
को
मेरठ
लोसकभा
सीट
पर
प्रत्याशी
बना
सकती
है।
सोशल
मीडिया
पर
भी
सुनीता
वर्मा
का
नाम
खूब चल
रहा
है।
हालांकि,
अभी
पार्टी
ने
आधिकारिक
तौर
पर
अतुल
का
टिकट
काटने
की
पुष्टि
नहीं
की
है।
विज्ञापन
विज्ञापन