
एसडीएम
ने
खनन
में
लगे
तीन
ट्रैक्टर
किए
सीज
–
फोटो
:
संवाद
विस्तार
उत्तर
प्रदेश
के
मैनपुरी
में
बीती
रात
योगी
के
मंत्री
के
खिलाफ
कार्रवाई
की
गई।
आधी
रात
खनन
की
सूचना
पर
एसडीएम
ने
चौकी
इंचार्ज
के
साथ
दबिश
दी।
पुलिस
को
देख
जेसीबी
चालक
गाड़ी
लेकर
भाग
गया।
टीम
ने
ईंट
भट्ठा
में
मिले
मिट्टी
लदे
तीन
ट्रैक्टर
थाने
लाकर
सीज
कर
दिया।
ईंट
भट्ठा
पैक्सफेड
चेयरमैन
(दर्जा
प्राप्त
राज्यमंत्री)
प्रेम
सिंह
शाक्य
का
है।
मामला
किशनी
थाना
क्षेत्र
के
नगला
भूपति
गांव
का
है।
गांव
स्थित
एक
खेत
में
सोमवार
की
रात
मिट्टी
का
खनन
हो
रहा
था।
मिट्टी
खोदने
के
लिए
जेसीबी
लगी
थी।
वहीं,
मिट्टी
का
ढोने
के
लिए
कई
ट्रैक्टर
लगे
थे।
इसकी
शिकायत
ग्रामीण
ने
एसडीएम
किशनी
प्रसून
कश्यप
से
कर
दी।
सूचना
मिलने
के
बाद
एसडीएम
चौकी
पुलिस
के
साथ
बताए
गए
स्थान
पर
दबिश
दी।
पुलिस
को
आता
देख
जेसीबी
से
मिट्टी
खोद
रहा
चालक
गाड़ी
लेकर
भाग
निकला।
रात
अधिक
होने
के
चलते
कुछ
ट्रैक्टर
भी
हाथ
से
निकल
गए।
पुलिस
खनन
की
गई
मिट्टी
को
प्रदेश
के
पैक्सफेड
चेयरमैन
प्रेम
सिंह
शाक्य
के
भट्ठे
से
मिट्टी
लदे
तीन
ट्रैक्टर
पकड़
लिए।
मिट्टी
लदे
तीनों
ट्रैक्टर
को
पुलिस
पकड़
कर
थाने
ले
गई।
खनन
अधिकारी
के
आने
के
बाद
तीनों
ट्रैक्टर
सीज
किए
जाने
की
कार्रवाई
की
गई।
एसडीएम
प्रसून
कश्यप
ने
बताया
कि
क्षेत्र
में
किसी
भी
तरह
की
आपराधिक
गतिविधि
नहीं
होने
दी
जाएगी।
यदि
कोई
अवैध
काम
खनन
आदि
करता
है
तो
उसकी
सूचना
दे
सकते
हैं।
शिकायत
करने
वाले
का
नाम
और
पता
गोपनीय
रखा
जाएगा।