मृतक
दुधिए
का
फाइल
फोटो
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
महिला
के
साथ
छींटाकशी
करने
से
नाराज
नाबालिग
बेटे
ने
कुल्हाड़ी
से
वारकर
दूधिए
की
हत्या
कर
दी।
महावन
थाना
क्षेत्र
में
16
नवंबर
को
यमुना
एक्सप्रेस-वे
के
माइल
स्टोन
115
के
पास
दुधिए
का
शव
मिला।
पुलिस
ने
बुधवार
को
खुलासा
किया।
पुलिस
के
अनुसार,
जांच
के
दौरान
300
से
अधिक
सीसीटीवी
कैमरों
की
फुटेज
खंगाली
गई।
विज्ञापन
एसएसपी
शैलेश
कुमार
पांडेय
ने
बताया
कि
राया
के
ग्राम
नगला
धनुआ
गांव
के
प्रधान
देवेंद्र
सिंह
उर्फ
भोला
का
भांजा
पंकज
(25)
दूध
का
काम
करता
था।
मूल
रूप
से
वह
हाथरस
के
थाना
मुरसान
स्थित
ग्राम
करील
का
रहने
वाला
था।
16
नवंबर
को
उसका
शव
मिला।
पोस्टमार्टम
में
स्पष्ट
हुआ
कि
धारदार
हथियार
से
सिर
और
गले
में
प्रहार
करने
के
कारण
उसकी
मौत
हुई।
खुलासे
के
लिए
महावन
थाना
प्रभारी
डेजी
पंवार
की
सहायता
के
लिए
राया
थाना
प्रभारी
निरीक्षक
अजय
कौशल,
स्वाट
टीम
प्रभारी
अभय
शर्मा
और
सर्विलांस
प्रभारी
विकास
कुमार
को
लगाया
गया।
जांच
में
पता
चला
कि
दूधिया
एक
महिला
से
अक्सर
छींटाकशी
करता
था।
विज्ञापन
महिला
से
उसके
संबंध
भी
थे।
इससे
नाराज
होकर
उसके
बेटे
ने
घर
आने
और
मां
से
छींटाकशी
करने
से
पहले
मना
किया।
न
मानने
पर
16
नवंबर
की
रात
को
पंकज
व
आरोपी
ने
साथ
में
शराब
पी।
इसके
बाद
दोनों
अपनी-अपनी
बाइक
से
घर
लौटने
लगे।
इसी
बीच
नाबालिग
ने
दूधिए
के
सिर
पर
कुल्हाड़ी
से
प्रहार
कर
मौत
के
घाट
उतार
दिया।
पूछताछ
में
आरोपी
हत्या
की
बात
कबूल
कर
पूरा
घटनाक्रम
बताया।
निशानदेही
पर
कुल्हाड़ी
भी
बरामद
कर
ली
है।
दूधिए
की
हत्या
का
खुलासा
करने
वाली
टीम
को
एसएसपी
ने
25
हजार
के
इनाम
से
पुरस्कृत
किया
है।
एसएसपी
ने
बताया
कि
मामले
को
खोलना
काफी
मुश्किल
था।
मृत
युवक
के
ग्राम
प्रधान
मामा
ने
यहां
तक
कहा
कि
विपक्षी
उसकी
हत्या
करने
चाहते
हैं,
चूंकि
वह
भी
दूध
का
काम
करता
है
तो
गलती
से
उसके
स्थान
पर
भांजे
की
हत्या
कर
दी
गई।
शव
रखकर
एक्सप्रेस-वे
पर
लगाया
था
जाम
पंकज
की
हत्या
के
बाद
रविवार
को
परिजनों
ने
एक्सप्रेस-वे
पर
शव
रखकर
जाम
लगाया
था,
तब
पुलिस
ने
मृतक
के
मामा
ग्राम
प्रधान
को
घटना
के
खुलासे
का
आश्वासन
देकर
बमुश्किल
जाम
खुलवाया
था।