UP: स्वामी प्रसाद ने बेटी को लगाई फटकार, बोले- संघमित्रा को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए, टिकट कटने से रो पड़ी थीं

UP:                                    स्वामी प्रसाद ने बेटी को लगाई फटकार, बोले- संघमित्रा को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए, टिकट कटने से रो पड़ी थीं
UP:                                    स्वामी प्रसाद ने बेटी को लगाई फटकार, बोले- संघमित्रा को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए, टिकट कटने से रो पड़ी थीं

स्वामी
प्रसाद
मौर्य।


फोटो
:
amar
ujala

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

राष्ट्रीय
शोषित
समाज
पार्टी
के
संस्थापक
स्वामी
प्रसाद
मौर्य
ने
अपनी
बेटी
संघमित्रा
मौर्य
को
फटकार
लगाई
है।
उन्होंने
कहा
कि
संघमित्रा
को
ऐसी
ओछी
हरकत
नहीं
करनी
चाहिए
थी।
पार्टी
टिकट
काटती
है
तो
भी
इस
पर
किसी
को
रोने
का
अधिकार
नहीं
है।
मैं
इस
तरह
की
राजनीति
को
पसंद
नहीं
करता।
उन्होंने
कहा
कि
राजनीति
में
उतार-चढ़ाव
आते
रहते
हैं।

बता
दें
संघमित्रा
मौर्य
बदायूं
से
सांसद
हैं
लेकिन
इस
बार
भाजपा
ने
उनका
टिकट
काट
कर
दुर्विजय
सिंह
शाक्य
को
प्रत्याशी
बनाया
है।
बदायूं
में
मंगलवार
को
आयोजित
एक
कार्यक्रम
में
वह
मंच
पर
फूट-फूटकर
रो
पड़ी
थीं।
जिससे
असहज
स्थिति
पैदा
हो
गई
थी।
इस
पर
स्वामी
प्रसाद
ने
नाराजगी
जताई
है।


ये
भी
पढ़ें


रामनगरी
से
अभी
तक
कोई
महिला
नहीं
बन
सकी
है
सांसद,
अयोध्या
मंडल
की
सीटों
पर
मिल
चुकी
है
जीत

ये
भी
पढ़ें


रायबरेली
के
रण
में
वॉकओवर
की
नीति,
लोकसभा
का
मोह
छोड़कर
सपा
ने
यहां
के
विधानसभा
क्षेत्रों
में
जमाई
पैठ

हालांकि,
खुद
संघमित्रा
ने
इसका
खंडन
किया
है।
उन्होंने
कहा
कि
यह
सही
है
कि
मेरी
आंखों
में
आंसू

गए
थे
लेकिन
इसका
सियासी
मतलब
नहीं
है।
मेरे
बगल
में
राज्यमंत्री
गुलाब
देवी
थीं।
वो
मुझे
राजा
दशरथ
की
कहानी
सुना
रही
थीं।
कहानी
सुनाते-सुनाते
कुछ
भावनात्मक
पल
आया,
जिसकी
वजह
से
आंसू

गए
थे।
इसके
अर्थ

निकाले
जाएं।