यूपी
उपचुनाव।
–
फोटो
:
अमर
उजाला।
विस्तार
यूपी
में
9
विधानसभा
सीटों
पर
हुए
उपचुनाव
में
कुल
49.32
प्रतिशत
वोट
पड़े।
झड़प
की
छिटपुट
घटनाओं
के
बीच
सबसे
ज्यादा
57.72
प्रतिशत
मतदान
कुंदरकी
और
सबसे
कम
33.3
प्रतिशत
मतदान
गाजियाबाद
में
हुआ।
वहीं,
चुनाव
आयोग
के
निर्देशों
को
दरकिनार
कर
मतदाताओं
की
आईडी
चेक
करने
पर
पांच
पुलिस
कर्मी
निलंबित
कर
दिए
गए।
यह
कार्रवाई
समाजवादी
पार्टी
समेत
विभिन्न
राजनीतिक
दलों
और
प्रत्याशियों
की
शिकायतों
के
आधार
पर
की
गई।
विज्ञापन
यूपी
के
मुख्य
निर्वाचन
अधिकारी
नवदीप
रिणवा
ने
बताया
कि
मीरापुर
(मुजफ्फरनगर),
कुंदरकी
(मुरादाबाद),
गाजियाबाद,
खैर
सुरक्षित
(अलीगढ़),
करहल
(मैनपुरी),
सीसामऊ
(कानपुर),
फूलपुर
(प्रयागराज),
कटेहरी
(अम्बेडकरनगर)
और
मझवां
(मिर्जापुर)
में
शांतिपूर्ण
ढंग
से
चुनाव
संपन्न
हुआ।
सपा
ने
कुंदरकी,
मीरापुर
और
सीसामऊ
समेत
कई
सीटों
पर
पुलिस
अधिकारियों
पर
अपने
समर्थक
मतदाताओं
की
आईडी
चेक
करने
और
बूथ
तक
जाने
से
रोकने
के
आरोप
लगाए।
विज्ञापन
इन
शिकायतों
का
संज्ञान
लेते
हुए
चुनाव
आयोग
ने
कानपुर
में
पुलिस
सब
इंस्पेक्टर
अरुण
सिंह
व
राकेश
नादर,
मीरापुर
में
दरोगा
नीरज
कुमार
व
ओमपाल
सिंह
और
मुरादाबाद
में
हेड
कांस्टेबल
विपिन
सिरोही
को
निलंबित
कर
दिया।
इसके
अलावा
मुरादाबाद
में
आठ
पुलिस
कर्मियों
को
मतदान
के
दौरान
ही
ड्यूटी
से
हटा
दिया
गया।
नवदीप
रिणवा
ने
बताया
कि
सभी
जगह
पर
पर्याप्त
मात्रा
में
रिजर्व
ईवीएम
और
वीवीपैट
की
व्यवस्था
की
गई
थी।
मतदान
के
दौरान
जहां
कहीं
से
भी
शिकायतें
आईं,
वहां
तत्काल
ईवीएम
व
वीवीपैट
बदलने
का
काम
किया
गया।