UP
Bypoll
Election
2024:
यूपी
उपचुनाव
में
मतदान
के
दौरान
भारी
हंगामे
पर
अब
चंद्रशेखर
आजाद
ने
भी
बड़ा
बयान
दिया
है।
नगीना
से
सांसद
बने
युवा
नेता
चंद्रशेखर
आजाद
ने
एक
वीडियो
शेयर
करते
हुए
अपने
ट्वीट
में
लिखा,
“यूपी
उपचुनाव
में
लोकतंत्र
की
हत्या
आप
अपनी
आंखों
से
देखिये,
जिनका
जमीर
जिंदा
है
वो
संविधान
बचाने
के
लिये
लड़
रहे
है।
चुनाव
आयोग
अगर
नींद
से
जाग
जाये
तो
वो
भी
अपनी
आंखों
से
देख
ले
कैसे
दिन
के
उजाले
में
लोकतंत्र
के
साथ
लूट
हो
रही
है।”