सीएम
योगी
21
नवंबर
को
देखेंगे
फिल्म।
–
फोटो
:
अमर
उजाला।
विस्तार
मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ
बृहस्पतिवार
को
गुजरात
के
गोधरा
कांड
पर
बनी
फिल्म
द
साबरमती
रिपोर्ट
देखेंगे।
शहीद
पथ
स्थित
फिनिक्स
पलासियो
मॉल
में
फिल्म
का
सुबह
11.30
बजे
विशेष
शो
रखा
गया
है।
सीएम
के
साथ
मंत्रिमंडल
के
सदस्य
और
प्रशासनिक
अधिकारी
भी
फिल्म
देखेंगे।
यह
फिल्म
15
नवंबर
को
रिलीज
हुई
थी।
पीएम
मोदी
और
गृहमंत्री
अमित
शाह
फिल्म
की
तारीफ
कर
चुके
हैं।
फिल्म
में
विक्रांत
मैसी
मुख्य
भूमिका
में
हैं।
फिल्म
करने
के
बाद
विक्रांत
ने
कहा
कि
उन्हें
धमकियां
मिल
रही
हैं।
यह
फिल्म
गुजरात
में
2002
में
कारसेवकों
से
भरी
साबरमती
एक्सप्रेस
ट्रेन
में
आग
लगाए
जाने
की
घटना
पर
आधारित
है।
विज्ञापन