
UP
Lok
Sabha
Election
2024
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
सियासी
उतार-चढ़ाव
का
कई
दौर
देख
चुके
भाजपा
सांसद
बृजभूषण
शरण
सिंह
”इलेक्शन
मोड”
में
आ
गए
हैं।
48
घंटे
पहले
राष्ट्रीय
राजधानी
से
लौटने
के
बाद
भाजपा
सांसद
के
चेहरे
पर
संतोष
का
भाव
साफ
झलक
रहे
थे।
इसे
समर्थकों
का
दबाव
कहें
या
राजनीति
का
तकाजा,
लेकिन
हकीकत
यही
है
कि
बृजभूषण
ने
साफ
कर
दिया
कि
वह
किसी
भी
सूरत
में
चुनाव
जरूर
लड़ेंगे।
मंगलवार
को
”इलेक्शन
रिंग”
में
उतरे
”रेसलिंग
मास्टर”
ने
कैसरगंज
लोकसभा
क्षेत्र
के
25
स्थानों
पर
स्वागत,
शिष्टाचार
भेंट
और
रोड-शो
किया।
इस
दौरान
भाजपा
संगठन
का
कोई
चेहरा
नजर
नहीं
आया।
एमएलसी
अवधेश
सिंह
मंजू
और
जिला
पंचायत
अध्यक्ष
घनश्याम
मिश्र
उनके
साथ
पूरे
कार्यक्रम
में
साये
की
तरह
रहे।
भले
ही
भाजपा
आलाकमान
की
ओर
से
हरी
झंडी
न
मिली
हो,
लेकिन
वह
टिकट
की
चिंता
किए
बिना
सियासी
अखाड़े
में
जी
जान
से
जुट
गए
हैं।
रविवार
दोपहर
को
दिल्ली
से
अयोध्या
स्थित
महर्षि
बाल्मीकि
अंतरराष्ट्रीय
हवाई
अड्डे
पर
पहुंचने
के
बाद
समर्थकों
से
घिरे
बृजभूषण
के
मुंह
से
निकला
”चिंता
न
करो,
हम
आ
गये
हैं”।
उनके
चेहरे
पर
संतोष
के
भाव
दिखे।
यहीं
से
उन्होंने
कैसरगंज
के
सूने
अखाड़े
को
मथने
का
संकेत
दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन