Pushpendra
Saroj
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
पुष्पेंद्र
सरोज
बमुश्किल
डेढ़
महीने
पहले
ही
25
साल
के
हुए
हैं।
लंदन
की
क्वीन
मैरी
यूनिवर्सिटी
से
बीएससी
अकाउंटिंग
एंड
मैनेजमेंट
की
पढ़ाई
की
है।
अब
सबसे
बड़ी
सियासी
परीक्षा
के
लिए
मैदान
में
आ
गए
हैं।
पुष्पेंद्र
पूर्व
मंत्री
इंद्रजीत
सरोज
के
पुत्र
हैं।
एक
मार्च,
1999
को
जन्मे
पुष्पेंद्र
तीन
बड़ी
बहनों
के
बाद
सबसे
छोटे
हैं।
वेल्हम
ब्वॉयज
स्कूल
देहरादून
में
तीसरी
से
बारहवीं
तक
पढ़ाई
के
बाद
स्नातक
करने
वह
लंदन
चले
गए।
लंदन
की
क्वीन
मैरी
यूनिवर्सिटी
से
बीएससी
अकाउंटिंग
एंड
मैनेजमेंट
की
पढ़ाई
2019
में
पूरी
की।
इसके
बाद
पिता
की
सियासत
में
हाथ
बंटाने
प्रयागराज
आ
गए।
समाजवादी
पार्टी
ने
लोकसभा
चुनाव
लड़ने
की
न्यूनतम
अर्हता
(25
साल)
पूरी
करते
ही
पुष्पेंद्र
को
कौशांबी
लोकसभा
से
प्रत्याशी
बना
दिया
है।
2019
में
कौशांबी
लोकसभा
सीट
समाजवादी
पार्टी
हार
गई
थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तब
पुष्पेंद्र
के
पिता
इंद्रजीत
मैदान
में
थे।
भाजपा
के
विनोद
कुमार
सोनकर
से
उन्हें
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
इस
चुनाव
में
पुष्पेंद्र
के
सामने
पिछले
चुनाव
में
पिता
को
मिली
हार
को
जीत
में
बदलकर
अपनी
सियासी
दस्तक
को
यादगार
बनाने
की
बड़ी
चुनौती
है।
विज्ञापन
विज्ञापन