VIDEO : अमरोहा जिले में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, किसानों को उठाना पड़ा नुकसान

VIDEO :  अमरोहा जिले में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, किसानों को उठाना पड़ा नुकसान

अमरोहा
जिले
में
बारिश
से
मौसम
का
मिजाज
बदल
गया।
लोगों
को
बारिश
होने
से
गर्मी
में
राहत
मिली।
उधर
किसानों
की
गेहूं
की
फसल
भीग
गई
है।
इससे
उन्हें
नुकसान
उठाना
पड़ा।
गजरौला
के
नगर
और
ग्रामीण
अंचलों
में
बारिश
से
पारा
गिर
गया
है।
इंदिरा
चौक
पर
बारिश
के
कारण
वाहन
बहुत
धीमी
रफ्तार
से
गंतव्य
को
रवाना
हुए।
रविवार
की
सुबह
आसमान
में
काले
बादल
छाए
हुए
थे।
नौ
बजे
हल्की
बूंदाबांदी
शुरू
हो
गई।
इसके
बाद
तेज
बारिश
होने
लगी।