Weather: बरेली समेत आसपास के जिलों में येलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी; बरतें सावधानी

Weather:                                    बरेली समेत आसपास के जिलों में येलो अलर्ट, गरज-चमक के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी; बरतें सावधानी
Weather IMD issues yellow alert in Bareilly division

अगले
दो
दिन
मौसम
खराब
होने
के
आसार
(सांकेतिक
तस्वीर)


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

बरेली
समेत
पूरे
मंडल
में
मौसम
विभाग
ने
येलो
अलर्ट
जारी
किया
है।
मंडल
के
चारों
जिलों
में
अगले
48
घंटे
तक
मौसम
खराब
रहने
के
आसार
हैं।
गरज-चमक
के
साथ
आंधी-बारिश
को
लेकर
अलर्ट
जारी
किया
गया
है।
खराब
मौसम
में
आकस्मिक
दुर्घटना
का
खतरा
बढ़
सकता
है।
मौसम
विशेषज्ञ
ने
लोगों
से
मौसम
में
बदलाव
होने
पर
सुरक्षित
जगह
पहुंचने
का
सुझाव
दिया
है।

शनिवार
को
मौसम
विभाग
से
जारी
बुलेटिन
के
अनुसार
14
और
15
अप्रैल
को
बरेली,
बदायूं,
पीलीभीत,
शाहजहांपुर
समेत
आसपास
के
जिलों
में
मौसम
बदलेगा।
30-40
किमी
प्रति
घंटे
के
वेग
से
हवा
चलेगी।
पहाड़ों
पर
मंडरा
रहे
बादलों
का
जमावड़ा
शहर
पर
लगेगा।
वहीं,
अनुकूल
माहौल
बनने
की
स्थिति
में
बारिश
के
साथ
ओले
गिरने
की
भी
आशंका
जताई
है।
लिहाजा,
जनसामान्य
और
किसानों
को
जरूरी
एहतियात
बरतने
का
सुझाव
दिया
है।
ताकि
परिवर्तित
हो
रहे
मौसम
से
कहीं
कोई
जन-धन
हानि
की
संभावना

रहे।
लोगों
को
सुरक्षित
स्थान
पर
ठहरने
को
कहा
है।

मौसम
विशेषज्ञ
अतुल
कुमार
के
मुताबिक
पश्चिमी
विक्षोभ
पश्चिमी
अफगानिस्तान
और
आसपास
के
क्षेत्रों
में
सक्रिय
है।
साइक्लोनिक
सर्कुलेशन
उत्तर
पश्चिमी
राजस्थान
समेत
दक्षिण
पश्चिम
मध्य
प्रदेश
में
बना
है।
लिहाजा,
गरज-चमक
समेत
आंधी-पानी
का
माहौल
बन
रहा
है।