Weather In UP: इस बार मानसून में खूब भीगेगा यूपी, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में की ये घोषणा

Weather In UP:                                    इस बार मानसून में खूब भीगेगा यूपी, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में की ये घोषणा
Weather: This time UP will be very drenched in monsoon, Meteorological Department announced this in its foreca

इस
मानसून
में
अच्छी
बारिश
की
उम्मीद


फोटो
:
संवाद

विस्तार

चढ़ती
गर्मी
के
अहसास
के
बीच
मौसम
विभाग
ने
मानसून
का
पूर्वानुमान
जारी
कर
सुखद
संकेत
दिया
है।
मौसम
वैज्ञानिकों
का
कहना
है
कि
इस
साल
मानसून
में
सामान्य
से
अधिक
बरसात
की
उम्मीद
है।
यह
मानसून
आधारित
कृषि
वाले
देश
के
लिए
एक
सुखद
खबर
है।

आंचलिक
मौसम
विज्ञान
केंद्र
के
वरिष्ठ
मौसम
वैज्ञानिक
द्वय
अतुल
कुमार
सिंह

मो.
दानिश
ने
कहा
कि
दक्षिण-पश्चिम
मानसून
ऋतु
जनवरी
से
सितंबर
तक
मानी
जाती
है।
लानीना,
हिंद
महासागर
के
पास
की
परिस्थितियां,
उत्तरी
गोलार्ध
में
सामान्य
से
कम
बर्फ
का
आवरण
दक्षिण-पश्चिम
मानसून
ऋतु
के
लिए
अनुकूल
होगा।


प्रदेश
में
17
फीसदी
और
लखनऊ
में
6
फीसदी
कम
हुई
थी
बरसात

प्रदेश
में
वर्ष
2023
में
619.3
मिमी
बरसात
हुई
थी
जबकि
सामान्य
औसत
746.2
मिमी
था।
वहीं,
लखनऊ
में
बरसात
के
औसत
683
की
तुलना
में
639
मिमी
बारिश
रिकॉर्ड
हुई
थी।
इस
तरह
प्रदेश
में
17
फीसदी
और
लखनऊ
में
छह
फीसदी
कम
बरसात
हुई
थी।
वहीं,
पूर्वी
यूपी
की
तुलना
में
पश्चिमी
इलाके
में
ज्यादा
बारिश
हुई
थी।
पश्चिम
में
672
मिमी
और
पूरब
में
566.8
मिमी
बरसात
हुई
थी।
वर्ष
2023
में
बिजनौर
में
सर्वाधिक
1,270
मिमी
बरसात
हुई
थी,
जबकि
यहां
औसत
904.40
था।
दूसरे
नंबर
पर
बाराबंकी
था,
जहां
1,260
मिमी
बरसात
हुई
थी,
यहां
पर
औसत
672.3
मिमी
था।


विज्ञापन


विज्ञापन


दो
दिन
मौसम
शुष्क,
फिर
होगी
बरसात

मौसम
विभाग
ने
मंगलवार
और
बुधवार
को
मौसम
शुष्क
रहने
के
आसार
जताए
हैं।
जबकि
18
अप्रैल
से
फिर
मौसम
बदलने
के
आसार
हैं।
मौसम
विभाग
ने
धूल
भरी
तेज
हवाएं,
बारिश
और
बिजली
गिरने
की
चेतावनी
जारी
की
है।