
कानपुर
में
बारिश
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
कानपुर
में
तपती
गर्मी
के
बीच
समुद्र
से
उठीं
नम
हवाओं
से
बुधवार
को
महानगर
और
इसके
आसपास
के
क्षेत्रों
में
35
किमी
की
रफ्तार
से
हवाएं
चलीं।
इसके
साथ
ही
हल्की
बारिश
से
मौसम
बदल
गया।
दिन
में
38.2
डिग्री
रहा
तापमान
हवा
और
बारिश
से
पांच
डिग्री
लुढ़ककर
32
डिग्री
पर
आ
गया।
न्यूनतम
तापमान
21
डिग्री
रहा।
मौसम
विभाग
के
अनुसार
एक
सप्ताह
तक
रुक-रुककर
इसी
तरह
से
आंधी
और
हल्की
बारिश
का
सिलसिला
चलता
रहेगा।
सीएसए
के
मौसम
विभाग
प्रमुख
डॉ.
एसएन
पांडेय
के
अनुसार
13
अप्रैल
से
फिर
से
एक
नया
पश्चिमी
विक्षोभ
आ
सकता
है।
इसकी
वजह
से
आंधी
के
साथ
बादल
गरजने
और
बिजली
गिरने
की
भी
संभावना
है।
डॉ.
पांडेय
के
अनुसार
इस
तरह
मौसम
प्री
मानसून
की
आहट
कहा
जाता
है।
इस
बीच
हवा
में
अधिकतम
नमी
47
और
न्यूनतम
25
प्रतिशत
रही।