
-
Hindi
News -
Business -
Business
Events
Today,
Share
Market
All
Time
High,
Petrol
Diesel,
Gold
Silver
All
Time
High
नई
दिल्ली2
घंटे
पहले
-
कॉपी
लिंक
कल
की
बड़ी
खबर
सोना-चांदी
से
जुड़ी
रही।
सोना-चांदी
ने
एक
बार
फिर
अपना
नया
ऑल
टाइम
हाई
बनाया।
10
ग्राम
सोना
1397
रुपए
महंगा
होकर
71,279
रुपए
और
चांदी
का
भाव
2400
रुपए
बढ़कर
81,496
रुपए
हो
गया।
वहीं
सेंसेक्स
ने
74,869
का
और
निफ्टी
ने
22,697
का
ऑल
टाइम
हाई
बनाया।
कल
की
बड़ी
खबरों
से
पहले
आज
के
प्रमुख
इवेंट,
जिन
पर
रहेगी
नजर…
-
शेयर
मार्केट
में
आज
मंगलवार
(9
अप्रैल)
को
तेजी
देखने
को
मिल
सकती
है। -
पेट्रोल-डीजल
के
दाम
में
कोई
बदलाव
नहीं
हुआ
है।
अब
कल
की
बड़ी
खबरें…
1.
सोना
पहली
बार
₹71
हजार
के
पार:
इस
साल
अब
तक
7,977
रुपए
बढ़े
दाम,
चांदी
का
भाव
₹81
हजार
प्रति
किलो
ग्राम
हुआ
सोना
सोमवार
(8
अप्रैल)
को
एक
बार
फिर
ऑल
टाइम
हाई
पर
पहुंच
गया।
इंडिया
बुलियन
एंड
ज्वेलर्स
एसोसिएशन
(IBJA)
की
वेबसाइट
के
मुताबिक,
कारोबार
के
दौरान
आज
10
ग्राम
सोना
1397
रुपए
महंगा
होकर
71,279
रुपए
का
हो
गया
है।
चांदी
भी
आज
अपने
नए
ऑल
टाइम
हाई
पर
पहुंच
गई
है।
एक
किलो
चांदी
का
भाव
2400
रुपए
बढ़कर
81,496
रुपए
हो
गया
है।
एक
दिन
पहले
ये
79,096
रुपए
पर
थी।
इससे
पहले
4
अप्रैल
को
चांदी
ने
79,337
रुपए
का
ऑल
टाइम
हाई
बनाया
था।
पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें
2.
सेंसेक्स
74,869
और
निफ्टी
ने
22,697
का
ऑलटाइम
हाई
बनाया:
ऑटो
और
रियल्टी
शेयरों
में
रही
तेजी,
CEO
के
इस्तीफे
के
बाद
6.21%
गिरा
बंधन
बैंक
हफ्ते
के
पहले
कारोबारी
दिन
8
अप्रैल
को
शेयर
बाजार
में
तेजी
देखने
को
मिली।
सेंसेक्स
ने
74,869
का
और
निफ्टी
ने
22,697
का
ऑल
टाइम
हाई
बनाया।
हालांकि,
बाद
में
ये
थोड़ा
नीचे
आया
और
सेंसेक्स
494
अंक
की
तेजी
के
साथ
74,742
के
स्तर
पर
बंद
हुआ।
वहीं,
निफ्टी
में
भी
152
पॉइंट
की
तेजी
रही,
ये
22,666
के
स्तर
पर
बंद
हुआ।
सेंसेक्स
के
30
शेयरों
में
से
21
में
तेजी
और
9
में
गिरावट
देखने
को
मिली।
इसके
अलावा
बंधन
बैंक
के
शेयर
में
6.21%
की
गिरावट
देखने
को
मिली।
दरअसल,
कंपनी
के
शेयर
पर
ये
दबाव
CEO
चंद्र
शेखर
घोष
के
इस्तीफे
के
बाद
आया।
पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें
3.
ब्राजीलियन
जज
ने
X
को
बैन
करने
की
धमकी
दी:
मस्क
बोले-
जज
को
हटाओ,
इन्होंने
ब्राजील
के
संविधान
और
लोगों
को
धोखा
दिया
सोशल
मीडिया
प्लेटफॉर्म
X
के
मालिक
एलन
मस्क
ने
ब्राजील
के
सुप्रीम
कोर्ट
के
जज
‘अलेक्जेंड्रे
डी
मोरेस’
को
हटाने
की
मांग
की
है।
मस्क
चाहते
हैं
कि
जज
रिजाइन
करें
या
सरकार
की
ओर
से
महाभियोग
लाकर
उन्हें
हटाया
जाए।
हाल
ही
में
मोरेस
ने
X
को
कुछ
प्रभावशाली
हस्तियों
के
अकाउंट
ब्लॉक
करने
का
आदेश
दिया
था।
ऐसा
नहीं
करने
पर
एक्सेस
कटऑफ
करने
और
फाइन
लगाने
की
धमकी
दी
थी।
जज
ने
कहा
कि
मस्क
X
का
इस्तेमाल
क्रिमिनल
इंट्रूमेंटलाइजेशन
यानी
आपराधिक
साधन
के
रूप
में
कर
रहे
हैं।
इसके
बाद
मस्क
ने
अपने
हैंडल
से
एक
के
बाद
एक
पोस्ट
कर
जज
पर
हमले
शुरू
कर
दिए।
पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें
4.
दीपक
मेहरोत्रा
आकाश
एजुकेशन
के
नए
MD
और
CEO
बने:
सितंबर
2023
से
खाली
थी
ये
पोजिशन,
बायजूस
की
कंपनी
है
आकाश
एजुकेशन
एडटेक
स्टार्टअप
बायजूस
ओर्न
कंपनी
आकाश
एजुकेशन
सर्विसेज
लिमिटेड
ने
दीपक
मेहरोत्रा
को
नया
मैनेजिंग
डायरेक्टर
(MD)
और
चीफ
एग्जीक्यूटिव
ऑफिसर
(CEO)
नियुक्त
किया
है।
कंपनी
ने
सोमवार
को
यह
जानकारी
दी।
पिछले
साल
सितंबर
2023
में
अभिषेक
माहेश्वरी
के
इस्तीफे
के
बाद
से
यह
पद
खाली
था।
कंपनी
ने
बयान
जारी
कर
कहा,
‘मेहरोत्रा
ने
तत्काल
प्रभाव
से
कार्यभार
संभाल
लिया
है।’
वहीं,
बायजू
के
फाउंडर
और
चेयरमैन
बायजू
रविन्द्रन
ने
कहा,’पियर्सन
इंडिया
के
मैनेजिंग
डायरेक्टर
के
रूप
में
उनकी
प्रोफेशनल
स्किल्स
और
अच्छा
रिकार्ड
आकाश
बायजूस
को
ग्रोथ
और
इंपैक्ट
के
नेक्स्ट
स्टेज
में
ले
जाने
के
लिए
महत्वपूर्ण
होगा।’
पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें
5.
20
मई
को
बंद
रहेगा
शेयर
बाजार:
NSE
ने
इस
दिन
मुंबई
में
लोकसभा
चुनाव
के
चलते
ट्रेडिंग
हॉलिडे
किया
घोषित
लोकसभा
चुनाव
के
चलते
20
मई
(सोमवार)
को
शेयर
बाजार
बंद
रहेगा।
इस
बात
की
जानकारी
स्टॉक
एक्सचेंज
ऑपरेटर
NSE
और
BSE
ने
8
अप्रैल
को
दी
है।
NSE
ने
कहा
कि
मुंबई
में
20
मई
को
लोकसभा
इलेक्शन
के
लिए
वोटिंग
होनी
है।
ऐसे
में
इस
दिन
शेयर
बाजार
में
कारोबार
नहीं
होगा।
नेगोशिएबल
इंस्ट्रूमेंट
एक्ट
1881
के
सेक्शन
25
के
तहत
चुनावों
में
नागरिकों
की
भागीदारी
सुनिश्चित
करने
के
लिए
यह
फैसला
लिया
गया
है।
इलेक्शन
कमिशन
ने
पिछले
महीने
घोषणा
की
थी
कि
महाराष्ट्र
में
लोकसभा
चुनाव
पांच
फेज
में
19
अप्रैल,
26
अप्रैल,
7
मई,
13
मई
और
20
मई
को
होंगे।
पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें
6.
स्विगी
ने
पानी
पर
शुरू
की
फूड
डिलीवरी
सर्विस:
श्रीनगर
की
डल
लेक
पर
हाउसबोट्स
तक
शिकारा
से
खाना
पहुंचाएंगे
डिलीवरी
पार्टनर्स
स्विगी
ने
अब
पानी
पर
भी
अपनी
फूड
डिलीवरी
सर्विसेज
शुरू
कर
दी
हैं।
कंपनी
ने
इसकी
शुरूआत
जम्मू-कश्मीर
के
श्रीनगर
से
की
है।
स्विगी
ने
बताया
कि
कंपनी
ने
श्रीनगर
की
आइकॉनिक
डल
लेक
पर
हाउसबोट्स
तक
खाना
पहुंचाने
के
लिए
अपनी
सर्विसेज
का
विस्तार
किया
है।
कंपनी
के
डिलीवरी
पार्टनर्स
इन
तैरती
हाउसबोट्स
तक
पहुंचने
के
लिए
शहर
की
फेमस
शिकारा
बोट्स
का
इस्तेमाल
करेंगे।
स्विगी
ने
कहा
कि
कंपनी
ने
टूरिस्ट
के
आकर्षण
स्थल
पर
डिलीवरी
सुनिश्चित
करने
के
लिए
शिकारा
ऑपरेटरों
के
साथ
पार्टनरशिप
की
है।
कंपनी
की
एक
प्रेस
रिलीज
के
अनुसार,
इन
ऑपरेटरों
को
एक्सटेंडेड
डिलीवरी
टाइम
के
लिए
मुआवजा
भी
दिया
जाता
है।
पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें
7.
FY24
में
2.45
करोड़
से
ज्यादा
गाड़ियां
बिकीं:
मारुति
ने
सबसे
ज्यादा
16
लाख
कारें
बेचीं,
टू-व्हीलर्स
में
हीरो
मोटोकॉर्प
टॉप
पर
फेडरेशन
ऑफ
ऑटोमोबाइल
एसोसिएशन
यानी
FADA
ने
फाइनेंशियल
ईयर
2024
और
मार्च
2024
में
बिकने
वाली
गाड़ियों
की
रिपोर्ट
जारी
कर
दी
है।
इसके
मुताबिक,
FY24
में
कुल
2
करोड़
45
लाख
30
हजार
334
गाड़ियां
बिकीं
हैं,
जो
पिछले
फाइनेंशियल
ईयर
से
10.29%
ज्यादा
है।
FY23
में
2
करोड़
22
लाख
41हजार
361
गाड़ियां
बिकीं
थीं।
मारुति
सुजुकी
ने
सबसे
ज्यादा
16
लाख
5
हजार
264
गाड़ियां
बेचीं
हैं।
पिछले
फाइनेंशियल
ईयर
2023
में
कंपनी
ने
14
लाख
90
हजार
202
गाड़ियां
बेची
थी।
5
लाख
61
हजार
371
गाड़ियों
की
बिक्री
के
साथ
हुंडई
मोटर
इस
लिस्ट
में
दूसरे
नंबर
पर
है।
पिछले
फाइनेंशियल
ईयर
में
हुंडई
ने
5
लाख
27
हजार
481
गाड़ियां
बेची
थी।
पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें
अब
आपके
जरूरत
की
खबर
पढ़ें…
बजाज
फाइनेंस
में
FD
पर
अब
ज्यादा
ब्याज:
फिक्स्ड
डिपॉजिट
की
ब्याज
दरों
को
60
बेसिस
प्वाइंट्स
तक
बढ़ाया,
अब
8.85%
तक
का
रिटर्न
मिलेगा
देश
के
सबसे
बड़े
फाइनेंशियल
सर्विसेज
ग्रुप
में
शामिल
बजाज
फिनसर्व
की
सहायक
कंपनी
बजाज
फाइनेंस
लिमिटेड
ने
अपने
ज्यादातर
अवधि
वाले
फिक्स्ड
डिपॉजिट
(FD)
की
ब्याज
दरों
में
बढ़ोतरी
करने
का
ऐलान
किया
है।
कंपनी
ने
सीनियर
सिटीजन
के
लिए
25
से
35
महीने
की
अवधि
की
FD
के
लिए
ब्याज
दरों
में
60
बेसिस
प्वाइंट्स
तक
और
18
से
24
महीने
की
अवधि
की
FD
के
लिए
40
बेसिस
प्वाइंट्स
तक
की
बढ़ोतरी
की
है।
यह
नई
दरें
3
अप्रैल
2024
से
लागू
हो
गई
हैं।
वहीं
सामान्य
नागरिकों
के
लिए
25
से
35
महीने
की
अवधि
की
FD
के
लिए
ब्याज
दरों
में
45
बेसिस
प्वाइंट्स,
18
और
22
महीने
की
अवधि
की
FD
के
लिए
40
बेसिस
प्वाइंट्स,
30
और
33
महीने
की
अवधि
की
FD
के
लिए
35
बेसिस
प्वाइंट्स
तक
की
बढ़ोतरी
की
गई
है।
सीनियर
सिटीजन
42
महीने
की
अवधि
की
FD
के
लिए
डिजिटल
बुकिंग
के
जरिए
8.85%
तक
की
FD
दरों
का
लाभ
उठा
सकते
हैं,
जबकि
सामान्य
नागरिक
8.60%
तक
की
ब्याज
दरों
का
लाभ
उठा
सकते
हैं।
पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें
कल
दुनिया
के
टॉप-10
सबसे
अमीर
कौन
रहे
यह
भी
देख
लीजिए
…
कल
के
शेयर
मार्केट
और
सोने-चांदी
का
हाल
जान
लीजिए…
पेट्रोल-डीजल
और
गैस
सिलेंडर
की
लेटेस्ट
कीमत
जान
लीजिए…