iPhone पर पेगासस स्पायवेयर जैसे अटैक का अलर्ट: एपल ने भारत समेत 91 देशों में वॉर्निंग मेल भेजा, टाटा ग्रुप देश भर में चार्जिंग स्टेशंस बनाएगा

iPhone पर पेगासस स्पायवेयर जैसे अटैक का अलर्ट: एपल ने भारत समेत 91 देशों में वॉर्निंग मेल भेजा, टाटा ग्रुप देश भर में चार्जिंग स्टेशंस बनाएगा


नई
दिल्ली
2
घंटे
पहले

  • कॉपी
    लिंक

कल
की
बड़ी
खबर
iPhone
से
जुड़ी
रही।
एपल
ने
iPhone
पर
पैगासस
जैसे
स्पायवेयर
अटैक
का
खतरा
जताया।
आईफोन
यूजर्स
को
‘मर्सनरी
स्पायवेयर’
के
जरिए
टारगेट
किया
जा
रहा।
वहीं
देश
भर
में
चार्जिंग
स्टेशंस
बनाने
के
लिए
टाटा
ग्रुप
की
कंपनी
टाटा
पैसेंजर
ने
शेल
इंडिया
के
साथ
MoU
पर
साइन
किए
हैं।


कल
की
बड़ी
खबरों
से
पहले
आज
के
प्रमुख
इवेंट,
जिन
पर
रहेगी
नजर…

  • शेयर
    मार्केट
    में
    आज
    शुक्रवार
    (12
    अप्रैल)
    को
    तेजी
    देखने
    को
    मिल
    सकती
    है।
  • मार्च
    महीने
    के
    रिटेल
    महंगाई
    दर
    के
    आंकड़े
    जारी
    किए
    जाएंगे।
  • टाटा
    कंसल्टेंसी
    सर्विसेज
    (TCS)
    के
    चौथी
    तिमाही
    के
    नतीजे
    आएंगे।
  • इन्फिन्क्स
    नोट
    40
    प्रो
    5G
    सीरीज
    लॉन्च
    होगी।
  • भारती
    हेक्साकॉम
    लिमिटेड
    के
    शेयर
    की
    लिस्टिंग
    होगी।
  • पेट्रोल-डीजल
    के
    दाम
    में
    कोई
    बदलाव
    नहीं
    हुआ
    है।


अब
कल
की
बड़ी
खबरें…


1.
iPhone
पर
पेगासस
स्पायवेयर
जैसे
अटैक
का
अलर्ट:
ये
मोबाइल
हैक
कर
सकता
है;
एपल
ने
भारत
समेत
91
देशों
में
वॉर्निंग
मेल
भेजा

एपल
ने
iPhone
पर
पैगासस
जैसे
स्पायवेयर
अटैक
का
खतरा
जताया
है।
इकोनॉमिक
टाइम्स
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
आईफोन
यूजर्स
को
‘मर्सनरी
स्पायवेयर’
के
जरिए
टारगेट
किया
जा
रहा
है।
इसके
जरिए
iPhone
को
एक्सेस
करने
की
कोशिश
की
जा
रही
है।

इसे
लेकर
एपल
ने
भारत
सहित
उन
91
देशों
के
अपने
यूजर्स
को
वॉर्निंग
मेल
भेजा
है,
जो
‘मर्सनरी
स्पायवेयर’
अटैक
के
संभावित
शिकार
हो
सकते
हैं।
यह
स्पायवेयर
इजरायल
के
NSO
ग्रुप
के
पेगासस
की
तरह
है।
इसका
मकसद
डिवाइस
का
अनऑथराइज्ड
एक्सेस
हासिल
करना
है।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


2.
टाटा
ग्रुप
देश
भर
में
चार्जिंग
स्टेशंस
बनाएगा:
इस
प्लान
के
लिए
टाटा
पैसेंजर
ने
शेल
इंडिया
के
साथ
की
पार्टनरशिप,
MoU
साइन

टाटा
ग्रुप
जल्द
ही
देश
भर
में
चार्जिंग
स्टेशंस
बनाने
का
प्लान
कर
रहा
है।
अपने
इस
प्लान
के
लिए
टाटा
ग्रुप
की
कंपनी
टाटा
पैसेंजर
इलेक्ट्रिक
मोबिलिटी
लिमिटेड
(TPEM)
ने
हाल
ही
में
शेल
इंडिया
मार्केट्स
प्राइवेट
लिमिटेड
(SIMPL)
के
साथ
एक
नॉन-बाइंडिंग
मेमोरेंडम
ऑफ
अंडरटेकिंग
(MoU)
पर
साइन
किए
हैं।

दोनों
ही
कंपनियां
मजबूती
और
रिसोर्सेज
का
इस्तेमाल
करते
हुए
इलेक्ट्रिक
व्हीकल्स
(EV)
की
रेंज
से
जुड़ी
चिंता
और
चार्जिंग
की
पहुंच
जैसी
चुनौतियों
का
समाधान
करेंगी।
अभी
रेंज
और
चार्जिंग
की
प्रॉब्लम
के
चलते
इलेक्ट्रिक
गाड़ियों
को
लोग
तेजी
से
अपना
नहीं
रहे
हैं।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


3.
‘ग्लो
एंड
हैंडसम’
फेयरनेस
क्रीम
अब
नहीं
मिलेगी:
कोर्ट
ने
कहा-
‘फेयर
एंड
हैंडसम’
से
मिलता-जुलता
नाम,
यह
ट्रेडमार्क
के
नियमों
का
उल्लंघन

‘ग्लो
एंड
हैंडसम’
नाम
से
कोई
भी
फेयरनेस
प्रोडक्ट
अब
नहीं
मिलेगी।
क्योंकि,
कलकत्ता
हाईकोर्ट
ने
इसे
बनाने
वाली
कंपनी
हिन्दुस्तान
यूनिलीवर
लिमिटेड
(HUL)
को
एक
महीने
के
भीतर
हटाने
का
आदेश
दिया
है।
कोर्ट
ने
ट्रेडमार्क
नियमों
के
उल्लंघन
चलते
यह
फैसला
सुनाया
है।

मामला
2020
का
है,
जब
HUL
ने
पुरुषों
के
फेयरनेस
ब्रांड
‘मेन्स
फेयर
एंड
लवली’
का
नाम
बदलकर
‘ग्लो
एंड
हैंडसम’
कर
दिया
था।
यह
नाम
लोकल
FMCG
कंपनी
इमामी
की
फेयरनेस
ब्रांड
‘फेयर
एंड
हैंडसम’
के
बिल्कुल
मिलता-जुलता
था।
इमामी
ने
अपने
ट्रेडमार्क
अधिकारों
का
हनन
बताते
हुए
HUL
के
खिलाफ
2020
में
केस
दर्ज
किया
था।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


4.
एलन
मस्क
बोले-पीएम
मोदी
से
मिलने
के
लिए
उत्साहित
हूं:
इसी
महीने
भारत

रहे
टेस्ला
के
मालिक,
मैन्युफैक्चरिंग
प्लांट
का
ऐलान
कर
सकते
हैं

इलेक्ट्रिक
व्हीकल
(EV)
बनाने
वाली
कंपनी
टेस्ला
के
मालिक
एलन
मस्क
इस
महीने
भारत
आएंगे।
न्यूज
एजेंसी
रॉयटर्स
ने
सूत्रों
के
हवाले
से
बताया
है
कि
उनकी
यह
विजिट
22
से
27
अप्रैल
के
बीच
हो
सकती
है।
मस्क
ने
X
पोस्ट
में
लिखा-
पीएम
मोदी
से
मुलाकात
का
इंतजार
है।

उनकी
यह
पहली
भारत
यात्रा
होगी।
मस्क
इस
दौरान
भारत
में
टेस्ला
के
मैन्युफैक्चरिंग
प्लांट
का
ऐलान
कर
सकते
हैं।
मोदी
और
मस्क
अब
तक
2
बार
मिल
चुके
हैं।
2015
में
कैलिफोर्निया
में
टेस्ला
फैक्ट्री
में
मुलाकात
हुई
थी।
इसके
बाद
जून
2023
में
दोनों
न्यूयॉर्क
में
मिले
थे।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


5.
FY-2025
में
7%
रह
सकती
है
भारत
की
GDP
ग्रोथ:
एशियन
डेवलपमेंट
बैंक
ने
अपने
अनुमान
को
0.3%
बढ़ाया,
इन्वेस्टमेंट
और
डिमांड
में
बढ़ोतरी
इसका
कारण

एशियन
डेवलपमेंट
बैंक
(ADB)
ने
मौजूदा
वित्त
वर्ष
(2024-25)
के
लिए
भारत
के
GDP
ग्रोथ
का
अनुमान
0.3%
बढ़ाकर
7%
कर
दिया
है।
ADB
ने
इससे
पहले
अपना
अनुमान
6.7%
रखा
था।

ADB
को
पब्लिक
और
प्राइवेट
सेक्टर
में
निवेश
के
साथ
कंज्यूमर
डिमांड
में
बढ़ोतरी
की
उम्मीद
है,
जिसके
चलते
उसने
ग्रोथ
प्रोजेक्शन
को
बढ़ाया
है।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें


अब
आपके
जरूरत
की
खबर
पढ़ें…


210
रुपए
में
मिलेगी
5
हजार
रुपए
पेंशन:
अटल
पेंशन
योजना
से
रिटायमेंट
को
दें
वित्तीय
सुरक्षा,
जानें
इससे
जुड़ी
खास
बातें

अगर
आप
रिटायरमेंट
के
बाद
अपने
लिए
पेंशन
इंतजाम
करना
चाहते
हैं
तो
अटल
पेंशन
योजना
(APY)
सही
रहेगा।
अटल
पेंशन
योजना
के
तहत
60
साल
का
होने
पर
हर
महीने
1,000
से
लेकर
5,000
रुपए
की
पेंशन
मिलती
है।
इस
स्कीम
में
हर
महीने
210
रुपए
जमा
करके
5
हजार
रुपए
महीना
पेंशन
का
इंतजाम
कर
सकते
हैं।

ऐसे
में
इस
योजना
के
जरिए
आप
अपने
बुढ़ापे
को
आर्थिक
सुरक्षा
दे
सकते
हैं।
आज
हम
आपको
इस
योजना
के
बारे
में
बता
रहे
हैं,
ताकि
आप
भी
इसमें
निवेश
करके
अपने
लिए
पेंशन
का
इंतजाम
कर
सकें।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें

कल
दुनिया
के
टॉप-10
सबसे
अमीर
कौन
रहे
यह
भी
देख
लीजिए


कल
ईद
की
छुट्‌टी
के
चलते​​
बाजार
बंद
था,
तो
बुधवार
के
शेयर
मार्केट
और
सोने-चांदी
का
हाल
जान
लीजिए…


पेट्रोल-डीजल
और
गैस
सिलेंडर
की
लेटेस्ट
कीमत
जान
लीजिए…