इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का IPO 22 नवंबर को ओपन होगा: इसमें 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,948

इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का IPO 22 नवंबर को ओपन होगा: इसमें 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,948

  • Hindi
    News

  • Business
  • Enviro
    Infra
    Engineers
    IPO
    Open

    Listing
    Date,
    Share
    Price
    |
    Min
    Max
    Investment
    Guide


मुंबई
12
घंटे
पहले

  • कॉपी
    लिंक

इनवायरो
इंफ्रा
इंजीनियर्स
लिमिटेड
का
IPO
22
नवंबर
को
ओपन
होगा।
निवेशक
इस
पब्लिक
इश्यू
के
लिए
26
नवंबर
तक
बिडिंग
कर
सकेंगे।
29
नवंबर
को
कंपनी
के
शेयर
बॉम्बे
स्टॉक
एक्सचेंज
(BSE)
और
नेशनल
स्टॉक
एक्सचेंज
(NSE)
पर
लिस्ट
होंगे।

इस
इश्यू
का
साइज
₹650.43
करोड़
रुपए
है।
कंपनी
की
कुल
4,39,48,000
शेयर
जारी
करने
की
योजना
है।
इसमें
3,86,80,000
नए
शेयरों
का
फ्रेश
इश्यू
शामिल
है,
जबकि
प्रमोटर्स
52,68,000
शेयरों
की
बिक्री
करेंगे।
प्रत्येक
शेयर
की
फेस
वैल्यू
₹10
निर्धारित
की
गई
है।



मिनिमम
और
मैक्सिमम
कितना
पैसा
लगा
सकते
हैं?

कंपनी
ने
प्राइस
बैंड
₹140
से
₹148
प्रति
शेयर
तय
किया
है।
एक
लॉट
में
101
शेयर
होंगे।
निवेशक
कम
से
कम
101
शेयरों
के
लिए
बोली
लगा
सकते
हैं
और
उसके
बाद
इसी
संख्या
के
मल्टीपल
में।
एक
रिटेल
निवेशक
को
एंवायरो
इंफ्रा
इंजीनियर्स
के
IPO
में
एक
लॉट
(101
शेयर)
के
लिए
बोली
लगाने
के
लिए
कम
से
कम
₹14,948
की
जरूरत
होगी।

वहीं,
मैक्सिमम
14
लॉट
यानी
1,414
शेयर्स
के
लिए
रिटेल
निवेशक
अप्लाय
कर
सकते
हैं।
इसके
लिए
निवेशकों
को
अपर
प्राइज
बैंड
के
हिसाब
से
₹209,272
इन्वेस्ट
करने
होंगे।



फंड
का
इस्तेमाल
करेगी
कंपनी?

कंपनी
इस
आईपीओ
से
मिलने
वाले
पैसे
का
इस्तेमाल
कई
जरूरी
कामों
में
करेगी।
इनमें
अपनी
रोज़ाना
की
जरूरतें
पूरी
करना,
ईआईईएल
मथुरा
इंफ्रा
इंजीनियर्स
प्राइवेट
लिमिटेड
में
इन्वेस्ट
करना
और
मथुरा
में
60
एमएलडी
का
सीवेज
ट्रीटमेंट
प्लांट
बनाना
शामिल
है।
इसके
साथ
ही,
कंपनी
अपने
कुछ
पुराने
कर्ज
उतारेगी
और
आम
कारोबारी
कामों
के
लिए
पैसा
लगाएगी।



कैसा
रहा
है
कंपनी
का
वित्तीय
प्रदर्शन?

इनवायरो
इंफ्रा
इंजीनियर्स
लिमिटेड
के
वित्तीय
प्रदर्शन
पर
नजर
डालें
तो
कंपनी
ने
पिछले
तीन
वित्तीय
सालों
में
लगातार
अच्छा
प्रदर्शन
किया
है।
FY22
में
कंपनी
की
कंसोलिडेटेड
कुल
आय
₹225.62
करोड़
और
शुद्ध
लाभ
₹34.55
करोड़
था।

FY23
में
यह
बढ़कर
₹341.66
करोड़
और
₹55.34
करोड़
हो
गया।
FY24
में
कंपनी
ने
₹738.00
करोड़
की
आय
और
₹108.57
करोड़
का
शुद्ध
लाभ
दर्ज
किया।
FY25
के
पहले
तिमाही
में,
कंपनी
को
₹207.46
करोड़
की
आय
और
₹29.97
करोड़
का
शुद्ध
मुनाफा
हुआ।



पानी
और
वेस्ट
वाटर
ट्रीटमेंट
प्लांट्स
से
जुड़े
काम
करती
है
कंपनी

इनवायरो
इंफ्रा
इंजीनियर्स
लिमिटेड
(EIEL)
पानी
और
वेस्ट
वाटर
ट्रीटमेंट
प्लांट्स
(WWTPs)
और
पानी
सप्लाई
स्कीम
प्रोजेक्ट्स
(WSSPs)
के
डिज़ाइन,
निर्माण,
ऑपरेशन
और
मेंटेनेंस
का
काम
करती
है।
यह
काम
ज़्यादातर
सरकारी
संस्थानों
के
लिए
किया
जाता
है।

कंपनी
के
WWTP
में
सीवेज
ट्रीटमेंट
प्लांट्स
(STP),
सीवरेज
स्कीम्स
(SS)
और
कॉमन
एफ्लुएंट
ट्रीटमेंट
प्लांट्स
(CETP)
शामिल
हैं,
जबकि
WSSP
में
पानी
के
ट्रीटमेंट
प्लांट्स
(WTP),
पंपिंग
स्टेशन्स
और
पानी
सप्लाई
के
लिए
पाइपलाइन
बिछाने
का
काम
शामिल
है।


खबरें
और
भी
हैं…