प्रधानमंत्री का गेमर्स के साथ इंटरेक्शन का वीडियो आज आएगा: इनके लाखों फॉलोअर्स; PM ने मोबाइल, पीसी कंसोल, VR-बेस्ड गेम भी खेला

प्रधानमंत्री का गेमर्स के साथ इंटरेक्शन का वीडियो आज आएगा: इनके लाखों फॉलोअर्स; PM ने मोबाइल, पीसी कंसोल, VR-बेस्ड गेम भी खेला


नई
दिल्ली
3
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
का
7
गेमर्स
के
साथ
इंटरेक्शन
का
वीडियो
आज
यानी
शनिवार
को
रिलीज
किया
जाएगा।
इन
7
गेमर्स
में
नमन
माथुर,
अनिमेश
अग्रवार,
मिथिलेश
पाटणकर,
पायद
धारे,
अंशु
बिष्ट,
तीर्थ
महेता
और
गेणेश
गंगाधर
शामिल
हैं।

इन
सभी
गेमर्स
के
सोशल
मीडिया
पर
लाखों
फॉलोवर्स
हैं।
पीएम
मोदी
ने
इन
गेमर्स
के
साथ
गेम्स
भी
खेले।
न्यूज
एजेंसी
ANI
ने
X
पर
गुरुवार
को
इसका
एक
टीजर
शेयर
किया
था।

प्रधानमंत्री मोदी ने VR-बेस्ड गेम खेला और इसे समझा।


प्रधानमंत्री
मोदी
ने
VR-बेस्ड
गेम
खेला
और
इसे
समझा।

मोदी गेमर्स के साथ पीसी कंसोल और मोबाइल पर गेमिंग सीखा।


मोदी
गेमर्स
के
साथ
पीसी
कंसोल
और
मोबाइल
पर
गेमिंग
सीखा।


पीएम
ने
पूछा-
क्या
लड़कियों
को
पर्याप्त
ऑपरच्यूनिटी
मिलती
हैं?

प्रधानमंत्री
ने
पूछा-
क्या
इस
फील्ड
में
लड़कियों
को
पर्याप्त
ऑपरच्यूनिटी
मिलती
हैं?
इसका
जवाब
देते
हुए
पायल
धारे
ने
कहा,
‘जब
मैने
शुरू
किया
था
तो
मेरे
पास
भी
मेरे
पास
भी
100-200
ऐसे
लोगों
के
मैसेज
आते
थे
कि
मैने
आपको
देखकर
शुरू
किया।
इंडिया
में
भी
लड़कियां
टेक
और
गेमिंग
फील्ड
में
आगे

रही
हैं।’


गेमिंग
इंडस्ट्री
में
नए
डेवलपमेंट
पर
भी
चर्चा
हुई

प्रधानमंत्री
ने
गेमर्स
से
गेमिंग
इंडस्ट्री
में
महिलाओं
की
भागीदारी
पर
चर्चा
करते
हुए
जुआ
बनाम
गेमिंग
से
संबंधित
मुद्दों
पर
भी
चर्चा
की।
उन्होंने
गेमिंग
इंडस्ट्री
में
नए
डेवलपमेंट
पर
भी
चर्चा
की
और
कैसे
मोदी
सरकार
ने
भारत
में
गेमिंग
इंडस्ट्री
को
बढ़ावा
देने
वाले
गेमर्स
की
क्रिएटिविटी
को
पहचाना
है।


अगले
5
साल
में
गेमिंग
इंडस्ट्री
दोगुना
होने
का
अनुमान

विंजो
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
इंडियन
गेमिंग
इंडस्ट्री
का
सालाना
रेवेन्यू
2028
तक
6
अरब
डॉलर
होने
का
अनुमान
है।
जबकि
पिछले
साल
यानी
2023
में
इंडियन
गेमिंग
इंडस्ट्री
का
सालाना
रेवेन्यू
3.1
अरब
डॉलर
था।
अगले
5
साल
में
गेमिंग
इंडस्ट्री
का
रेवेन्यू
दोगुना
होने
का
अनुमान
जताया
जा
रहा
है।

पीएम ने सभी गेमर्स के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।


पीएम
ने
सभी
गेमर्स
के
साथ
ग्रुप
फोटो
भी
खिंचवाया।


आइए
जानते
हैं
इन
गेमर्स
के
बारे
में…


ये
भी
पढ़ें
पीएम
मोदी
ने
23
लोगों
को
दिया
नेशनल
क्रिएटर्स
अवॉर्ड

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
दिल्ली
के
भारत
मंडपम
में
नेशनल
क्रिएटर्स
अवॉर्ड्स
दिए।
मोदी
ने
कार्यक्रम
में
23
लोगों
को
सम्मानित
किया।
उन्होंने
कथा
वाचक
जया
किशोरी
को
बेस्ट
क्रिएटर
फॉर
सोशल
चेंज
का
अवॉर्ड
दिया
है।
साथ
ही
कल्चरल
ऐंबैस्डर
ऑफ

ईयर
का
अवॉर्ड
मैथिली
ठाकुर
को
दिया
है।


पूरी
खबर
पढ़ें


एलन
मस्क
बोले-पीएम
मोदी
से
मिलने
के
लिए
उत्साहित
हूं:
इसी
महीने
भारत

रहे
टेस्ला
के
मालिक

इलेक्ट्रिक
व्हीकल
(EV)
बनाने
वाली
कंपनी
टेस्ला
के
मालिक
एलन
मस्क
इस
महीने
भारत
आएंगे।
न्यूज
एजेंसी
रॉयटर्स
ने
सूत्रों
के
हवाले
से
बताया
है
कि
उनकी
यह
विजिट
22
से
27
अप्रैल
के
बीच
हो
सकती
है।
मस्क
ने
X
पोस्ट
में
लिखा-
पीएम
मोदी
से
मुलाकात
का
इंतजार
है।
उनकी
यह
पहली
भारत
यात्रा
होगी।


पूरी
खबर
पढ़ें