-
Hindi
News -
Business -
SBI
Amrit
Kalash
Scheme
Investment
Deadline
Update
|
SBI
FD
Interest
Rates
नई
दिल्ली10
घंटे
पहले
-
कॉपी
लिंक
स्टेट
बैंक
ऑफ
इंडिया
(SBI)
ने
अपनी
स्पेशल
फिक्स
डिपॉजिट
(FD)
स्कीम
अमृत
कलश
में
निवेश
करने
की
लास्ट
डेट
बढ़ा
दी
है।
अब
इसमें
आप
30
सितंबर
2024
तक
निवेश
कर
सकेंगे।
पहले
इसकी
लास्ट
डेट
31
मार्च
थी।
इस
स्कीम
के
तहत
सीनियर
सिटिजन
को
FD
पर
7.60%
और
अन्य
को
7.10%
सालाना
ब्याज
दिया
जा
रहा
है।
इस
फिक्स
डिपॉजिट
स्कीम
में
400
दिन
के
लिए
निवेश
करना
होता
है।
ऐसे
में
अगर
आप
FD
पर
ज्यादा
ब्याज
चाहते
हैं
तो
इस
स्कीम
में
निवेश
कर
सकते
हैं।
हम
आपको
इसके
बारे
में
बता
रहे
हैं।
ये
एक
स्पेशल
टर्म
डिपॉजिट
अमृत
कलश
एक
स्पेशल
रिटेल
टर्म
डिपॉजिट
यानी
FD
है।
इसमें
सीनियर
सिटीजन
को
7.60%
और
आम
नागरिकों
को
7.10%
के
दर
से
इंटरेस्ट
रेट
मिलता
है।
इसमें
अधिकतम
2
करोड़
रुपए
की
FD
करा
सकते
हैं।
अमृत
कलश
स्कीम
के
तहत
आपको
ब्याज
का
भुगतान
प्रति
महीना,
प्रति
तिमाही
और
हर
छमाही
किया
जाता
है।
आप
अपनी
सुविधा
के
अनुसार
FD
ब्याज
का
पेमेंट
तय
कर
सकते
हैं।
ऑनलाइन
या
ऑफलाइन
कर
सकते
हैं
निवेश
इस
स्कीम
में
निवेश
करने
के
लिए
आप
बैंक
के
ब्रांच
जाकर
भी
निवेश
कर
सकते
है।
वहीं
नेट
बैंकिंग
और
SBI
YONO
ऐप
के
जरिए
भी
इसमें
निवेश
किया
जा
सकता
है।
अमृत
कलश
पर
आम
FD
की
तरह
ही
लोन
लेने
की
सुविधा
भी
मिलती
है।
SBI
‘वीकेयर’
स्कीम
में
भी
कर
सकेंगे
निवेश
SBI
ने
एक
अन्य
स्पेशल
टर्म
डिपॉजिट
(FD)
स्कीम
‘वीकेयर’
भी
चला
रहा
है।
SBI
की
इस
स्कीम
में
सीनियर
सिटीजन
को
5
साल
या
उससे
ज्यादा
की
अवधि
के
डिपॉजिट
(FD)
पर
50
बेसिस
पॉइंट्स
का
एक्स्ट्रा
ब्याज
मिलेगा।
सीनियर
सिटिजन
को
5
साल
से
कम
के
रिटेल
टर्म
डिपॉजिट
पर
आम
पब्लिक
के
मुकाबले
0.50%
ज्यादा
ब्याज
मिलता
है।
वहीं
‘वीकेयर
डिपॉजिट’
स्कीम
के
तहत
5
साल
या
इससे
ज्यादा
की
FD
पर
1%
ब्याज
मिलेगा।
हालांकि,
मैच्योरिटी
से
पहले
निकासी
पर
अतिरिक्त
ब्याज
नहीं
दिया
जाएगा।
इसमें
भी
अब
31
सितंबर
2024
तक
निवेश
कर
सकेंगे।
खबरें
और
भी
हैं…