चांदी एक दिन में ₹12,174 सस्ती, ₹2.36 लाख पर आई: चैटजीपीटी अब मेडिकल रिपोर्ट भी समझाएगा, पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं

चांदी एक दिन में ₹12,174 सस्ती, ₹2.36 लाख पर आई: चैटजीपीटी अब मेडिकल रिपोर्ट भी समझाएगा, पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं


नई
दिल्ली
1
घंटे
पहले

  • कॉपी
    लिंक

कल
की
बड़ी
खबर
चांदी
से
जुड़ी
रही।
इंडिया
बुलियन
एंड
ज्वेलर्स
एसोसिएशन
(IBJA)
के
अनुसार,
1
किलो
चांदी
की
कीमत
12,174
रुपए
कम
होकर
2,35,826
रुपए
पर

गई।
इससे
पहले
कल
ये
2,48,000
रुपए
पर
थी,
जो
इसका
ऑल
टाइम
हाई
भी
है।

वहीं,
ओपन-एआई
ने
हेल्थ
से
जुड़ी
जानकारी
के
लिए
एक
नया
फीचर
‘चेटजीपीटी
हेल्थ’
लॉन्च
किया
है।
यह
फीचर
यूजर्स
को
उनके
मेडिकल
रिकॉर्ड्स
और
फिटनेस
एप्स
जैसे
एपल
हेल्थ
और
माय-फिटनेस-पाल
को
चैटजीपीटी
से
जोड़ने
की
सुविधा
देता
है।



कल
की
बड़ी
खबर
से
पहले
आज
की
ये
दो
सुर्खियां…

  • शेयर
    बाजार
    में
    आज
    तेजी
    देखने
    को
    मिल
    सकती
    है।
  • पेट्रोल-डीजल
    के
    दाम
    में
    कोई
    बदलाव
    नहीं
    हुआ
    है।

अब
कल
की
बड़ी
खबरें
पढ़ें…


1.
चांदी
₹12
हजार
गिरकर
₹2.36
लाख
किलो
पर
आई:
सोना
₹1,232
सस्ता
होकर
₹1.35
लाख
पर
आया,
प्रॉफिट
बुकिंग
के
कारण
आई
गिरावट

सोने-चांदी
के
दाम
में
आज
यानी
8
जनवरी
को
गिरावट
रही।
इंडिया
बुलियन
एंड
ज्वेलर्स
एसोसिएशन
(IBJA)
के
अनुसार
24
कैरेट
10
ग्राम
सोने
का
दाम
902
रुपए
गिरकर
1,35,773
रुपए
पर

गया
है।
इससे
पहले
बुधवार
को
ये
1,36,675
रुपए
पर
था।

वहीं,
1
किलो
चांदी
की
कीमत
12,174
रुपए
कम
होकर
2,35,826
रुपए
पर

गई
है।
इससे
पहले
कल
ये
2,48,000
रुपए
पर
थी,
जो
इसका
ऑल
टाइम
हाई
भी
है।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें…


2.
चैटजीपीटी
अब
मेडिकल
रिपोर्ट
भी
समझाएगा:
ओपन-AI
ने
‘चेटजीपीटी
हेल्थ’
फीचर
लॉन्च
किया,
एपल
हेल्थ
और
फिटनेस
एप्स
कनेक्ट
कर
सकेंगे

सैम
ऑल्टमैन
की
कंपनी
ओपन-एआई
ने
हेल्थ
से
जुड़ी
जानकारी
के
लिए
एक
नया
फीचर
‘चेटजीपीटी
हेल्थ’
लॉन्च
किया
है।
यह
फीचर
यूजर्स
को
उनके
मेडिकल
रिकॉर्ड्स
और
फिटनेस
एप्स
जैसे
एपल
हेल्थ
और
माय-फिटनेस-पाल
को
चैटजीपीटी
से
जोड़ने
की
सुविधा
देता
है।

कंपनी
का
दावा
है
कि
इसकी
मदद
से
लोग
अपनी
बीमारियों,
लैब
टेस्ट
रिपोर्ट्स
और
फिटनेस
रूटीन
को
बेहतर
तरीके
से
समझ
सकेंगे।
फिलहाल
इस
फीचर
के
लिए
वेटलिस्ट
शुरू
की
गई
है।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें…


3.
वेदांता
ग्रुप
के
चेयरमैन
अनिल
अग्रवाल
के
बेटे
का
निधन:
स्कीइंग
के
दौरान
घायल
हुए
थे
अग्निवेश;
कमाई
का
75%
हिस्सा
दान
करेंगे
अनिल

वेदांता
ग्रुप
के
चेयरमैन
अनिल
अग्रवाल
के
बेटे
अग्निवेश
अग्रवाल
का
49
साल
की
उम्र
में
निधन
हो
गया
है।
अग्निवेश
अमेरिका
में
स्कीइंग
के
दौरान
घायल
हो
गए
थे,
जिसके
बाद
उन्हें
इलाज
के
लिए
न्यूयॉर्क
के
माउंट
सिनाई
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
था।

7
जनवरी
2026
को
अस्पताल
में
ही
उन्हें
कार्डियक
अरेस्ट
आया।
पिता
अनिल
अग्रवाल
ने
रात
करीब
10
बजे
सोशल
मीडिया
पर
इसकी
जानकारी
दी।
अनिल
ने
लिखा,
“हमें
लगा
था
कि
बुरा
वक्त
बीत
चुका
है,
लेकिन
किस्मत
को
कुछ
और
ही
मंजूर
था।”



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें…


4.
पोको
M8
स्मार्टफोन
भारत
में
लॉन्च,
शुरुआती
कीमत
₹15,999:
50MP
कैमरा
के
साथ
स्नैपड्रैगन
6
जेन
3
प्रोसेसर,
120Hz
कर्व्ड
डिस्प्ले

टेक
कंपनी
शाओमी
की
सब
ब्रांड
पोको
ने
गुरुवार
(8
जनवरी)
भारत
में
अपनी
‘M’
सीरीज
के
नए
स्मार्टफोन
‘पोको
M8’
को
लॉन्च
कर
दिया
है।
5G
स्मार्टफोन
को
50
मेगापिक्सल
का
मेन
कैमरा,
स्नैपड्रैगन
6
जेन
3
प्रोसेसर
और
कर्व्ड
OLED
डिस्प्ले
के
साथ
मार्केट
में
उतारा
गया
है।

पोको
M8
को
3
स्टोरेज
ऑप्शन
के
साथ
लॉन्च
किया
गया
है।
इसके
कीमत
21,999
रुपए
से
शुरू
होती
है।
इसकी
सेल
13
जनवरी
दोपहर
12
बजे
से
शुरू
होगी।
लॉन्च
ऑफर
के
तहत
क्रेडिट
पर
2,000
रुपए
का
इंस्टेंट
डिस्काउंट
या
6
महीने
तक
का
नो-कॉस्ट
EMI
ऑप्शन
मिलेगा।



पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें…



कल
दुनिया
के
टॉप-10
सबसे
अमीर
कौन
रहे
यह
भी
देख
लीजिए…



कल
के
शेयर
मार्केट
और
सोना-चांदी
का
हाल
जान
लीजिए…



पेट्रोल-डीजल
और
घरेलू
गैस
सिलेंडर
की
लेटेस्ट
कीमत
जान
लीजिए…


खबरें
और
भी
हैं…