
नई
दिल्ली5
घंटे
पहले
-
कॉपी
लिंक
एलन
मस्क
की
इलेक्ट्रिक
व्हीकल
(EV)
बनाने
वाली
कंपनी
टेस्ला
अपनी
ग्लोबल
वर्कफोर्स
में
से
10%
से
ज्यादा
एम्प्लॉईज
की
छंटनी
कर
सकती
है।
अमेरिकी
न्यूज
वेबसाइट
इलेक्ट्रेक
ने
यह
जानकारी
दी
है।
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
कंपनी
इलेक्ट्रिक
व्हीकल
की
डिमांड
में
मंदी
से
जूझ
रही
है,
जिसके
चलते
जल्द
ही
छंटनी
का
फैसला
लिया
जा
सकता
है।
दिसंबर
2023
तक
ग्लोबल
लेवल
पर
कंपनी
में
1,40,473
एम्प्लॉईज
थे,
15,000
की
छंटनी
होगी
मार्केट
वैल्यू
के
हिसाब
से
दुनिया
की
सबसे
बड़ी
ऑटोमेकर
की
लेटेस्ट
एनुअल
रिपोर्ट
के
अनुसार,
दिसंबर
2023
तक
ग्लोबल
लेवल
पर
कंपनी
में
1,40,473
एम्प्लॉईज
थे।
कंपनी
की
इस
छंटनी
से
लगभग
15,000
एम्प्लॉईज
की
नौकरी
जा
सकती
है।
लागत
में
कटौती
और
प्रोडक्शन
बढ़ाने
के
लिए
कंपनी
के
हर
पहलू
पर
गौर
करना
जरूरी:
मस्क
रिपोर्ट
के
अनुसार,
टेस्ला
के
CEO
एलन
मस्क
ने
एम्प्लॉईज
को
भेजे
गए
एक
ईमेल
में
कहा
कि
कुछ
एरिया
में
रोल्स
और
जॉब
फंक्शन
के
दोहराव
के
चलते
यह
फैसला
किया
गया
है।
इंटरनल
मेमो
में
मस्क
ने
कहा
कि
हम
कंपनी
को
ग्रोथ
के
अपने
अगले
फेज
के
लिए
तैयार
कर
रहे
हैं,
लागत
में
कटौती
और
प्रोडक्शन
बढ़ाने
के
लिए
कंपनी
के
हर
पहलू
पर
गौर
करना
बेहद
जरूरी
है।
मस्क
ने
कहा
कि
इस
प्रयास
के
हिस्से
के
रूप
में
हमने
ऑर्गेनाइजेशन
की
गहन
समीक्षा
की
है
और
ग्लोबल
लेवल
पर
हमारे
एम्प्लॉईज
की
संख्या
को
10%
से
ज्यादा
कम
करने
का
कठिन
फैसला
किया
है।
पिछले
कुछ
महीनों
में
टेस्ला
ने
मैनेजमेंट
से
क्रिटिकल
टीम
मेंबर्स
की
पहचान
करने
को
कहा
है
रिपोर्ट
के
अनुसार,
पिछले
कुछ
महीनों
में
टेस्ला
ने
मैनेजमेंट
से
क्रिटिकल
टीम
मेंबर्स
की
पहचान
करने
को
कहा
है।
साथ
ही
कुछ
स्टॉक
रिवॉर्ड्स
रोक
दिए
गए
और
कुछ
एम्प्लॉईज
की
एनुअल
रिव्यू
रद्द
कर
दी
गई
है।
कंपनी
ने
पहली
तिमाही
में
व्हीकल
डिलीवरी
में
गिरावट
दर्ज
की
है
टेस्ला
23
अप्रैल
को
अपनी
तिमाही
अर्निंग
रिपोर्ट
जारी
करने
वाली
है।
कंपनी
ने
पहली
तिमाही
में
व्हीकल
डिलीवरी
में
गिरावट
दर्ज
की
है।
ऐसा
लगभग
चार
सालों
में
पहली
बार
हुआ
है
और
यह
बाजार
की
उम्मीदों
से
भी
कम
है।
इस
बीच,
कंपनी
ने
जनता
के
लिए
सस्ती
EV
बनाने
का
अपना
प्लान
भी
रद्द
कर
दिया
है।
इस
साल
टेस्ला
के
शेयरों
में
31%
की
गिरावट
आई
है,
जो
एसएंडपी
500
इंडेक्स
में
सबसे
खराब
प्रदर्शन
करने
वाले
शेयरों
में
से
एक
है।
खबरें
और
भी
हैं…