
तेहरान2
मिनट
पहले
-
कॉपी
लिंक

इब्राहिम
रईसी
की
हादसे
के
पहले
की
यह
तस्वीर
अजरबैजान
की
है।
वह
रविवार
को
यहां
डैम
का
उद्घाटन
करने
गए
थे।
इसी
कार्यक्रम
से
लौटते
वक्त
उनका
हेलिकॉप्टर
हादसे
का
शिकार
हुआ।
ईरान
के
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
को
ले
जा
रहा
हेलिकॉप्टर
रविवार
को
दुर्घटनाग्रस्त
हो
गया।
उनके
साथ
विदेश
मंत्री
होसैन
अमीराब्दुल्लाहियन
भी
सवार
थे।
ईरान
के
स्टेट
मीडिया
IRNA
के
मुताबिक,
हेलिकॉप्टर
अभी
भी
लापता
है।
ईरान
के
गृह
मंत्री
ने
बताया
है
कि
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
से
अब
तक
कोई
संपर्क
नहीं
हो
सका
है।
उधर,
खराब
मौसम
की
वजह
से
रेस्क्यू
टीम
घटनास्थल
पर
नहीं
पहुंच
पा
रही
है।
IRNA
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
ईरान
में
कोहरे
और
ठंड
की
वजह
से
हेलिकॉप्टर
के
जरिए
रेस्क्यू
ऑपरेशन
को
अंजाम
देना
लगभग
असंभव
है।
हालांकि,
सड़क
के
रास्ते
20-40
टीम
को
घटनास्थल
की
तरफ
रवाना
किया
गया
है।
इनमें
ईरान
की
स्पेशल
फोर्सेज
समेत
रेंजर्स
मौजूद
हैं।
इनके
पास
छानबीन
के
लिए
ड्रोन्स
और
सर्च
डॉग्स
भी
मौजूद
हैं।
रईसी
के
काफिले
में
3
हेलिकॉप्टर
थे
राष्ट्रपति
रईसी
के
काफिले
में
तीन
हेलिकॉप्टर
थे,
जिनमें
से
दो
पर
मंत्री
और
अधिकारी
सवार
थे।
दरअसल,
रईसी
19
मई
की
सुबह
अजरबैजान
के
राष्ट्रपति
इल्हाम
अलीयेव
के
साथ
एक
बांध
का
उद्घाटन
करने
गए
थे।
अरास
नदी
पर
बना
यह
तीसरा
बांध
है,
जिसे
दोनों
देशों
ने
मिलकर
बनाया
है।
कोहरे
के
कारण
रेस्क्यू
में
दिक्कत
ईरानी
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
का
हेलिकॉप्टर
जहां
दुर्घटनाग्रस्त
हुआ
है,
वहां
कोहरा
है।
इस
कारण
रेस्क्यू
टीम
को
परेशानी
का
सामना
करना
पड़
रहा
है।
हादसा
जहां
हुआ,
वह
जंगली
इलाका
है।
ईरान
के
मंत्री
अहमद
वाहिदी
ने
कहा-
खराब
मौसम
और
कोहरे
के
कारण
रेस्क्यू
टीम
को
हेलिकॉप्टर
तक
पहुंचने
में
समय
लग
सकता
है।
यह
क्षेत्र
थोड़ा
उबड़-खाबड़
है
और
संपर्क
करना
मुश्किल
है।
वहीं
ईरान
की
सरकारी
टीवी
ने
कहा
कि
खराब
मौसम
के
कारण
रेस्क्यू
टीम
को
परेशानी
हो
रही
है।
वहां
हवाओं
के
साथ
भारी
बारिश
और
कोहरे
की
स्थिति
बनी
हुई
है।
ईरान
ने
पिछले
महीने
इजराइल
पर
ड्रोन
हमला
किया
था
पिछले
महीने
ही
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
और
ईरान
के
सर्वोच्च
नेता
अयातुल्ला
अली
खामेनेई
के
नेतृत्व
में
इजराइल
पर
ड्रोन
और
मिसाइल
से
हमला
किया
गया
था।
इजराइल
ने
भी
इसके
बाद
जवाबी
कार्रवाई
की
थी।
कौन
हैं
इब्राहिम
रईसी?
साल
2021
में
कट्टरपंथी
नेता
इब्राहिम
रईसी
ईरान
के
राष्ट्रपति
बने
थे।
राष्ट्रपति
पद
का
चुनाव
जीतने
से
पहले
भी
कई
वजहों
से
इब्राहिम
रईसी
चर्चाओं
में
रहे।
वे
सुप्रीम
लीडर
अयातुल्ला
अली
खामनेई
के
करीबी
माने
जाते
हैं।
माना
जाता
है
कि
वह
ही
खामनेई
के
उत्तराधिकारी
होंगे।
सुप्रीम
कोर्ट
के
जज
के
रूप
में
उनकी
भूमिका
और
‘डेथ
कमीशन’
चीफ
रह
चुके
हैं।

कट्टरपंथी
नेता
इब्राहिम
साल
2021
में
रईसी
ईरान
के
राष्ट्रपति
बने
थे।
रईसी
पर
पहले
से
अमेरिका
ने
लगा
रखी
हैं
पाबंदियां
इब्राहिम
रईसी
पहले
ईरानी
राष्ट्रपति
हैं,
जिन
पर
पदभार
संभालने
से
पहले
ही
अमेरिका
प्रतिबंध
लगा
चुका
है।
इसकी
वजह
1988
में
हुई
राजनीतिक
कैदियों
की
सामूहिक
हत्या
है।
कई
मानवाधिकार
कार्यकर्ताओं
ने
1980
के
दशक
में
राजनीतिक
कैदियों
की
सामूहिक
फांसी
में
इब्राहिम
रईसी
की
भूमिका
पर
चिंता
जता
चुके
हैं।
खबरें
और
भी
हैं…